Lasith Malinga ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को कहा अलविदा , Mumbai Indians ने नहीं किया था रिटेन

Lasith Malinga ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट को कहा अलविदा , Mumbai Indians ने नहीं किया था रिटेन


मुंबई: आईपीएल टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेल चुके श्रीलंकाई गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया है. जनवरी 2021 की शुरुआत में इस क्रिकेटर ने अपने फैसले को लेकर मुंबई इंडियंस मैनेजमेंट को जानकारी दी थी. मलिंगा ने इस फ्रेंचाइजी को बताया था कि वो रिटेंशन के लिए मौजूद नहीं रहेंगे. 

मलिंगा ने कहा, ‘मैंने अपने परिवार से चर्चा के बाद सोचा कि ये हर फ्रेंचाइजी क्रिकेट से रिटायर होने का सही वक्त है. महामारी के हालात और यात्रा के कड़े नियम की वजह मेरे लिए निजी हालात मुझे फ्रेंचाइजी क्रिकेट (Franchise Cricket) से रोक रहे हैं, इसलिए ये इस वक्त का सही फैसला है.’

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Player Retention की पूरी लिस्ट, जानिए किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन

मुंबई इंडियंस के मालिक आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने अपने बयान में कहा, ‘टीम मैनेजमेंट लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के फैसला का सम्मान करता, इसलिए वो क्लब के 18 सदस्यों की रिटेनशन स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं जिसका ऐलान बुधवार को हुआ है, लसिथ मलिंगा 12 सालों से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के एहम सदस्य रहे हैं.’

 

आकाश अंबानी (Akash Ambani) ने आगे कहा, ‘मैं चाहता था कि वो अगले 5 साल तक हमारी बॉलिंग अटैक का हिस्सा रहें, वो टीम के लेजेंड हैं. मुंबई इंडियंस के लिए उनका योगता अतुलनीय है. वानखेड़े में उनके नाम को पुकारे जाने को हम हमेशा याद रखेंगे, वो हमेशा हमारे और मुंबई के फैंस के दिलों में रहेंगे.’

 

आईपीएल (IPL) टूर्नामेंट के इतिहास में मलिंग रिकॉर्ड 170 विकेट ले चुके हैं. 37 साल के मलिंगा वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वो टी-20 इंटरनेशल खेलते हैं. उन्होंने उम्मीद है कि वो इस साल भारत में होने वाली आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का हिस्सा होंगे.
(इनपुट-ANI)





Source link