क्या सिंधिया शिवराज पर दबाव बनाएंगे. (फाइल फोटो) .
शिवराज सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सातवें वतेनमान का लाभ दे दिया है, लेकिन पंचायत सचिव इससे वंचित हैं. इसके मद्देनजर पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 21, 2021, 3:18 PM IST
गौरतलब है कि शिवराज सरकार ने प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को सातवें वतेनमान का लाभ दे दिया है, लेकिन पंचायत सचिव इससे वंचित हैं. इसके मद्देनजर पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बीते दिनों केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी. शर्मा ने भाजपा के दोनों वरिष्ठ नेताओं को अपनी मांगों से अवगत कराया.
पंचायत सचिव संगठन की मामले को गंभीरता से लने की अपील
दिनेश शर्मा ने सिंधिया और तोमर को यह भी बताया कि अभी तो पंचायत सचिवों को छठवां वेतनमान ही पूरा नहीं मिला. इसलिए इस मामले को गंभीरता से लिया जाए. वहीं, उन्होंने नेताओं को इस बात से भी अवगत कराया कि पंचायत सचिवों के लिए अनुकंपा नियुक्ति में भी कई तरह की समस्याएं आ रही हैं. उनके मुताबिक, तोमर और सिंधिया ने उनसे 7वें वेतनमान को पूरा करने का आश्वासन दिया है.