ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में पुजारा के हाथ में, सीने पर, हेलमेट पर और कई जगह गेंद लगी. पुजारा दर्द से कराहते हुए भी नजर आए. इसके बावजूद उन्होंने 211 गेंदों पर 56 रन बनाए. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए शुभमन गिल (91) के साथ 114 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. जब पुजारा से पूछा गया कि आपको दर्द नहीं होता? इस पर पुजारा ने कहा कि मैं कभी भी पेन किलर नहीं खाता. इससे मुझे दर्द सहन करने की क्षमता मिलती है.(PIC: AP)