टीम इंडिया को भारत में हराना मुश्किल, करना होगा बेस्ट प्रदर्शन: जो रूट

टीम इंडिया को भारत में हराना मुश्किल, करना होगा बेस्ट प्रदर्शन: जो रूट


IND vs ENG: जो रूट बोले- भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी होगी (साभार-रूट इंस्टाग्राम)

IND vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारत की जीत टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार थी.

गॉल. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए भारत की जीत टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार थी और उनकी टीम को विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को उसकी सरजमीं पर चुनौती देने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. कप्तान कोहली के अलावा कई चोटिल स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे भारत ने निर्णायक चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) को तीन विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज 2-1 से जीती जबकि इससे एक महीने पहले टीम एडिलेड में अपने टेस्ट इतिहास के 36 रन के न्यूनतम स्कोर पर सिमट गई थी.

यहां श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर रूट ने संवाददाताओं से कहा, ”यह शुरुआत से लेकर अंत तक शानदार सीरीज थी, जिसमें कुछ शानदार क्रिकेट खेला गया.” उन्होंने कहा, ”खिलाड़ियों ने जिस तरह प्रदर्शन किया उससे भारत ने जोरदार संघर्ष, जज्बा, लचीलापन और अपनी टीम की गहराई दिखाई.”

36 पर ऑल आउट: कोहली ने आधी रात ज्वाइन की मीटिंग, तब बना ‘मिशन मेलबर्न’ का प्लान

इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ”एक क्रिकेट प्रशंसक के रूप में टेस्ट क्रिकेट को देखते हुए यह खेल के लिए शानदार था और जब हम भारत जाएंगे तो वह दौरा और अधिक रोमांचक होगा.” इंग्लैंड के भारत दौरे की शुरुआत चार टेस्ट की सीरीज से होगी जो चेन्नई में पांच फरवरी से खेली जाएगी. इसके बाद पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज होगी.रूट ने कहा, ”मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम आत्मविश्वास से भरी होगी. उनकी टीम काफी अच्छी है और उन्हें पता है कि अपनी घरेलू परिस्थितियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करता है. हमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा लेकिन यह हमारे लिए रोमांचक सीरीज होगी.”

उन्होंने कहा, ”हम सीरीज जीतने के इरादे के साथ वहां जाएंगे, लेकिन वहां पहुंचने से पहले हमें काफी कड़ी मेहनत करनी होगी (श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में).” इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को सात विकेट से हराया था. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है लेकिन उनके भारत के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाने की उम्मीद है.

IND vs AUS: गाबा टेस्ट से पहले कोच शास्त्री ने दिया टीम इंडिया को खास मंत्र, फील्डिंग कोच श्रीधर ने खोला राज

जो रूट ने कहा, ”इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी. हम टीम के साथ उनके जुड़ने को लेकर उत्साहित हैं. उम्मीद करते हैं कि वे उर्जा से भरे होंगे और वहां पहुंचने पर अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार होंगे.”








Source link