दीपक हुड्डा और क्रुणाल पंड्या के बीच झगड़ा हुआ था (IPL/Twitter)
बड़ौदा के क्रिकेटर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) को इस पूरे घरेलू सत्र के लिए बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) द्वारा निलंबित कर दिया गया है. कुछ सदस्यों के विरोध के बीच गुरुवार (21 जनवरी) को शीर्ष परिषद द्वारा निर्णय लिया गया.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 22, 2021, 7:41 AM IST
बीसीए प्रेस और प्रचार समिति के अध्यक्ष सत्यजीत गायकवाड़ ने कहा, ”शीर्ष परिषद ने फैसला किया कि हुड्डा को मौजूदा घरेलू सत्र के लिए बड़ौदा टीम का प्रतिनिधित्व नहीं करने दिया जाएगा. टीम मैनेजर और कोच से इस घटना के बारे में रिपोर्ट के साथ-साथ हुड्डा से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है.”
IPL 2021: रॉबिन उथप्पा बने CSK का हिस्सा, राजस्थान ने किया ट्रेड
दीपक हुड्डा मौजूदा सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के साथ-साथ इस सीजन में किसी भी आगामी घरेलू प्रतियोगिता में भाग नहीं ले पाएंगे. गायकवाड़ ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ”दीपक हुड्डा 2021-22 सीजन में दोबारा बड़ौदा के लिए खेल सकते हैं.”बीसीए के संयुक्त सचिव पराग पटेल ने कहा, ”हुड्डा ने प्रबंधन के साथ इस मुद्दे पर चर्चा किए बिना टीम से बाहर होकर गलत काम किया. लेकिन पूरे सीजन के लिए उन पर प्रतिबंध लगाना अनावश्यक था. उन्हें इस काम के लिए फटकार लगाई जा सकती थी और फिर खेलने की अनुमति दी सकती थी.”
मोहम्मद सिराज एयरपोर्ट से सीधे पिता की कब्र पर पहुंचे, नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, तस्वीर हुई वायरल
इस सत्र में सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट के लिए बड़ौदा के उप-कप्तान के रूप में नियुक्त किए गए हुड्डा ने 9 जनवरी को पंड्या के साथ मौखिक रूप से विवाद के बाद टीम को अचानक छोड़ दिया था और होटल छोड़ दिया था. हुड्डा ने बाद में बीसीए प्रबंधन को एक ईमेल भेजा और पंड्या पर अभ्यास सत्र के दौरान गाली देने का आरोप लगाया था.