शार्दुल ठाकुर पर अश्विन का बड़ा खुलासा (फोटो-AP)
सिडनी टेस्ट में अश्विन (Ravichandran Ashwin) और हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने 259 गेंदों में 62 रनों की अजेय साझेदारी कर टीम इंडिया की हार टाल दी थी. इस साझेदारी के दौरान शार्दुल ठाकुर ने कुछ ऐसा किया जिसका खुलासा अब हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 22, 2021, 5:34 PM IST
ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर फील्डिंग कोच आर श्रीधर से सिडनी टेस्ट पर चर्चा की. ये वही टेस्ट मैच है जिसमें आर अश्विन और हनुमा विहारी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया से जीता हुआ मुकाबला छीन लिया था. अश्विन से बातचीत करते हुए आर श्रीधर ने कहा, ‘जैसे-जैसे दिन बीच रहा था रवि शास्त्री बहुत ज्यादा टेंशन में थे. उन्हें लग रहा था कि कहीं एक और खिलाड़ी चोटिल खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल ना हो जाए. मैंने रवि शास्त्री को कहा कि अश्विन और हनुमा विहारी को कहें कि अपने शरीर को पूरी तरह ढकें हमें और भी सीरीज खेलनी हैं. इसके बाद ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान रवि शास्त्री ने एक और मैसेज भेजने का फैसला किया.’
शार्दुल ने अश्विन और हनुमा को नहीं दिया रवि शास्त्री का मैसेज!
श्रीधर ने आगे कहा, ‘रवि शास्त्री ने शार्दुल ठाकुर को बुलाया और कहा कि अश्विन और हनुमा को मैसेज देकर आओ. शार्दुल ठाकुर कांप रहे थे. रवि शास्त्री ने कहा कि अश्विन को कहो कि मैंने कहा है. इसपर शार्दुल बोले-क्या कहूं सर. शास्त्री बोले-अश्विन को कहो कि इसी छोर पर बल्लेबाजी करे और विहारी दूसरे छोर पर ही बल्लेबाजी करे. नाथन लायन के खिलाफ अश्विन ही सबसे अच्छी बल्लेबाजी करते हैं, उनके कदम बड़े हैं. पैट कमिंस और स्टार्क को हनुमा विहारी देख लेंगे.’टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए अब पास करना होगा नया फिटनेस टेस्ट, BCCI का बड़ा फैसला
अश्विन का चौंकाने वाला खुलासा
श्रीधर ने ड्रेसिंग रूम के अंदर की कहानी बताई तो इसपर अश्विन ने बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया. अश्विन ने बताया कि शार्दुल ठाकुर ने उन्हें रवि शास्त्री का ये मैसेज दिया ही नहीं. अश्विन ने कहा कि शार्दुल ठाकुर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में बहुत सारी बातें बताई जा रही हैं लेकिन तुम अच्छा खेल रहे हो, ऐसे ही खेलते रहो. शार्दुल ठाकुर का मैसेज ना देना टीम इंडिया के लिए अच्छा ही साबित हुआ. अश्विन और हनुमा विहारी ने मिलकर 259 गेंद खेल डाली और सिडनी टेस्ट ड्रॉ रहा.