शादी का एक महीना पूरा होने पर छलका युजवेंद्र चहल का ‘दर्द’, वीडियो वायरल

शादी का एक महीना पूरा होने पर छलका युजवेंद्र चहल का ‘दर्द’, वीडियो वायरल


युजवेंद्र चहल ने धनश्री के लिए लिखा इमोशनल मैसेज (साभार-युजवेंद्र चहल इंस्टाग्राम)

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और डांसर धनश्री (Dhanshree) की शादी 22 दिसंबर को हुई थी, शादी का एक महीना पूरा होने पर चहल ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बेहद भावुक मैसेज भी साझा किया है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 22, 2021, 7:21 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इन दिनों हरियाणा की ओर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं वहीं उनकी पत्नी धनश्री वर्मा भी सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो पोस्ट कर रही हैं. शुक्रवार को युजवेंद्र चहल की शादी को एक महीना पूरा हो गया. टीम इंडिया के लेग स्पिनर ने 22 दिसंबर को धनश्री वर्मा से शादी की थी और अब शादी को एक महीना पूरा होने के बाद युजवेंद्र चहल ने बेहद ही भावुक करने वाला पोस्ट अपनी पत्नी के लिए लिखा है. युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा के साथ अपना एक वीडियो भी शेयर किया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.

युजवेंद्र चहल ने लिखा, ‘आजकल मुझसे पूछा जाता है, तुम्हारी शादीशुदा जिंदगी कैसी चल रही है. जबसे हमारी शादी हुई है हम एक दूसरे से दूर रहकर अपने जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं. मैं क्रिकेट खेल रहा हूं और धनश्री अपने डांस के जरिए आप सभी का दिल जीत रही हैं. शादी एक दूसरे को समझना, इज्जत करना, समझौते करना और एकदूजे को प्यार करने का नाम है. चहल ने आगे लिखा, ‘हम दोनों एक-दूसरे को और अपने प्यार के सदस्यों को खुशी नहीं दे पा रहे हैं लेकिन हम अपने टैलेंटे से दोस्तों को अपने देश को खुश करने के लिए काम कर रहे हैं.’

चहल को आई धनश्री की याद
चहल ने अपने भावुक संदेश में आगे लिखा, ‘ इस एक महीने की एनिवर्सरी को हम अपना काम करते हुए, एक दूसरे को ज्यादा समझकर और एक दूसरे को गौरवान्वित कर मना रहे हैं. अपने प्यार से जल्द मिलने का इंतजार कर रहा हूं’.धनश्री मुझे तुम पर गर्व है. हैप्पी एनिवर्सरी वाइफी’

बड़ी गलती के बाद हरभजन सिंह ने मांगी माफी, फैंस बोले-देश बदनाम करने में आगे क्यों रहते हो?

बता दें युजवेंद्र चहल और धनश्री दोनों ने 22 दिसंबर को लव मैरिज की थी. शादी के बाद दोनों हनीमून पर दुबई गए थे, जहां ये कपल धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ डिनर करने भी गया था. वापस लौटने के बाद युजवेंद्र चहल हरियाणा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने लगे और धनश्री भी डांसिंग वीडियो में व्यस्त हो गईं.








Source link