ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता लाखन सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य जब तक कांग्रेस में रहे जनता से लेकर पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उनका सम्मान करता था, लेकिन जब से वो बीजेपी में गए हैं उनकी पार्टी में उनका सम्मान ही नजर नहीं आता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 22, 2021, 12:37 PM IST
लाखन सिंह ने कहा कि ज्योतिरादित्य जब तक कांग्रेस में रहे जनता से लेकर पार्टी का एक एक कार्यकर्ता उनका सम्मान करता था, लेकिन जब से वो बीजेपी में गए हैं उनकी पार्टी में उनका सम्मान ही नजर नहीं आता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में जाने के बाद जब भी वो ग्वालियर आते हैं तो उन्हें रिसीव करने के लिए गिने चुने लोग ही पहुंचते हैं. जबकि कांग्रेस में रहने के दौरान यही संख्या सैकड़ों-हजारों में होती थी. लाखन सिंह ने आगे कहा कि बीजेपी ज्यादा दिन तक सिंधिया को बर्दाश्त नहीं करने वाली है. यह पार्टी कैडर आधारित है.
सज्जन सिंह वर्मा ने कहा था- दबाव बढ़ाएंगे सिंधिया
इससे पहले कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने 4 जनवरी को कहा था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया नटखट हैं और भाजपा को इनका यह दबाव लंबे समय तक झेलना पड़ेगा. वर्मा ने कहा था कि शिवराज अपना दिल मजबूत कर लें. उन्हें ये दबाव अभी और भी झेलना है. पूर्व मंत्री ने कहा था – भारतीय जनता पार्टी का ग्रास रूट कार्यकर्ता, कई बार विधायक रह चुके नेता अपने लिए कुछ न कुछ राह देख रहे हैं. इन सभी के साथ न्याय होना चाहिए. भाजपा असंवैधानिक काम कर ही है. इतिहास में अभी तक इतने दिनों तक कोई प्रोटेम स्पीकर के पद पर नहीं रहा. भाजपा पूरा मंत्रिमंडल का विस्तार करके तो देखे फिर देखिए पार्टी में कितनी बगावत है.