इंजमाम उल हक ने की कोच रवि शास्त्री की तारीफ (PIC: AP)
IND vs AUS: इंजमाम ने कहा, ”भारत की जीत में एक चीज जिसका लोग जिक्र नहीं कर रहे, वह हैं- रवि शास्त्री. शास्त्री टीम डायरेक्टर के रूप में शुरू किया और टीम के प्रमुख कोच बने. उनके अनुभव और खेल की समझ टीम इंडिया की बहुत मदद की. सबने उन्हें खेलते हुए देखा है. वह भारत के शानदार ऑल राउंडर थे.”
- News18Hindi
- Last Updated:
January 22, 2021, 12:05 PM IST
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने कहा कि रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की खेल के बारे जानकारी ने टीम की मदद की. अपने यू ट्यूब चैनल पर इंजमाम ने कहा, ”भारत की जीत में एक चीज जिसका लोग जिक्र नहीं कर रहे, वह हैं- रवि शास्त्री. शास्त्री टीम डायरेक्टर के रूप में शुरू किया और टीम के प्रमुख कोच बने. उनके अनुभव और खेल की समझ टीम इंडिया की बहुत मदद की. सबने उन्हें खेलते हुए देखा है. वह भारत के शानदार ऑल राउंडर थे.”
सिडनी टेस्ट में हनुमा विहारी की साहसिक पारी के बाद राहुल द्रविड़ ने भेजा था ये खास मैसेज
57 वर्षीय रवि शास्त्री जुलाई 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच बने. सफल कार्यकाल में भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से सीरीज हराई और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा किया. 2019 के वर्ल्ड कप में भारत सेमीफाइनल में पहुंचा. अगस्त 2019 में वह दोबारा कोच नियुक्त किए गए. यह नियुक्ति टी20 वर्ल्ड कप 2021 तक के लिए हुई है. अब उनके कार्यकाल में ही भारत ने एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में मात दी है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर लगातार दूसरी बार अपना कब्जा बरकरार रखा है.36 पर ऑल आउट: कोहली ने आधी रात ज्वाइन की मीटिंग, तब बना ‘मिशन मेलबर्न’ का प्लान
इंजमाम उल हक ने रवि शास्त्री के कमेंट्री कौशल की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ”मुझे याद है जब वह कमेंट्री किया करते थे, जिस तरह की बातें वह कहते थे और नए खिलाड़ियों पर जिस तरह उनकी नजरें रहती थी, उससे आप जान सकते हैं कि उन्हें क्रिकेट का कितना ज्ञान है. मेरा मानना है कि उन्होंने टीम इंडिया की बहुत मदद की. वह शानदार कैंपेनर हैं. एडिलेड की हार के बाद उन्होंने टीम में यह विश्वास पैदा किया कि निराश नहीं होना और हमें वापसी करनी है.”