नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच फरवरी से पहला टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक मैदान में खेला जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. वहीं नेट बॉलर के रूप में अंकित राजपूत, आवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरव कुमार को जोड़ा गया है. वहीं स्टैंडबॉय प्लेयर के तौर पर केएस भरत, अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज नदीम, प्रियांक पांचाल और राहुल चाहर टीम इंडिया से जुड़े हैं.