कोरोना वायरस महामारी की वजह से यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में आरसीबी का परफॉर्मेंस काफी अच्छा रहा था. आईपीएल के 13वें सीजन में आरसीबी की टीम प्लेऑफ तक पहुंची थी. बावजूद इसके आरसीबी ने 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने का फैसला लिया. गौतम गंभीर ने आरसीबी के इस फैसले पर निराशा जताई है.
चेतेश्वर पुजारा की बेटी ने ढूंढ़ा पापा की चोटों का इलाज, कहा- ‘हर घाव को किस करूंगी’
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ से बातचीत में कहा, ”आरसीबी के साथ सबसे बड़ी समस्या है- हर साल बड़े बदलाव करना. इससे खिलाड़ियों में असुरक्षा पैदा होती है. सवाल सिर्फ 10 खिलाड़ियों को रिलीज करने का नहीं है. मान लीजिए आप उन्हें रिटेन भी करते तो एक खराब सीजन के बाद उन्हें रिलीज कर दिया जाता. वास्तव में यह कोच और मेंटर की समस्या है.”जिन खिलाड़ियों को आरसीबी ने रिलीज किया है, उनमें क्रिस मौरिस के नाम पर सबको आश्चर्य हो रहा है. वह टीम के बेहतरीन गेंदबाज थे. आरसीबी के पास गेंदबाज ही अच्छे नहीं हैं और टीम को इसका खामियाजा हर साल उठाना पड़ रहा था. गंभीर ने कहा, ”मौरिस का एक सीजन खराब रहा, आप उस पर बहुत विश्वास करते थे. अगर आप गौर से देखें तो उनका यह सीजन भी बहुत खराब नहीं रहा. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. यही बात उमेश यादव पर भी लागू होती है.”
IND vs AUS: वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया नटराजन के ग्रैंड वेलकम का VIDEO, बोले- स्वागत नहीं करोगे?
तीखी टिप्पणियों के लिए जाने वाले गंभीर ने कोहली की कप्तानी की आलोचना करते हुए कहा, ”आठ साल से आप टूर्नामेंट में है और आपने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती. यह लंबा समय है. मुझे बताइए कौन ऐसा कप्तान है… कप्तान को भूल जाइये, किसी खिलाड़ी का नाम बताइये जो 8 साल से बिना कोई टाइटल जीते खेल रहा हो. कप्तान की जवाबदेही होती है. उसे जवाबदेह होना चाहिए. मैं कोहली के खिलाफ कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन कोहली को आगे बढ़कर कहना चाहिए कि हां इसके लिए मैं जिम्मेदार हूं.”
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिटेन खिलाड़ी: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्ड्सन और पवन देशपांडे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के रिलीज खिलाड़ी: क्रिस मौरिस, एरॉन फिंच, मोइन अली, इसरु उडाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान और पार्थिव पटेल.