KTM 890 Duke बाइक अनवील्ड हुई, जानिए फीचर्स और संभावित कीमत– News18 Hindi

KTM 890 Duke बाइक अनवील्ड हुई, जानिए फीचर्स और संभावित कीमत– News18 Hindi


नई दिल्ली. Austrian ऑटो कंपनी KTM ने अपनी स्पोर्ट्स बाइक 890 Duke को अनवील्ड कर दिया है. ये बाइक 790 Duke का ही अपडेट वर्जन है. आपको बता दें केटीएम ने 790 Duke को यूरो 5 नियम पूरा नहीं करने की वजह से बंद कर दिया था. जिसके बाद से ही इस बाइक को पसंद करने वाले लोग इसके नए ऑप्शन का इंतजार कर रहे थे. जिसे केटीएम ने 890 Duke अनवील्ड करके पूरा कर दिया है. वहीं केटीएम ने नई 890 Duke के फीचर्स में कई अहम बदलाव किए है. आइए जानते है नई KTM 890 Duke बाइक के बारे में…

KTM 890 Duke का डिजाइन- केटीएम की नई बाइक का डिजाइन पुरानी 790 Duke से काफी मेल खाता है. नई 890 Duke में कंपनी ने LED हेड लाइट, plastic tank extension के साथ फ्यूल टैंक और बेहतरीन सीट दी है. वहीं नई 890 Duke की सीट की ऊंचाई 820mm रखी गई है. जो कि 790 duke से करीब 5mm कम है.

यह भी पढ़ें: Air Force One और The Beast कार में सफर करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, जानिए इनकी खूबियां

KTM 890 Duke का इंजन- केटीएम की नई बाइक में आपको 889cc का parallel-twin liquid-cooled engine मिलेगा. जो कि 115 hp की पावर और 97 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक के दूसरे वेरिएंट Duke 890 R में जो इंजन दिया गया है वो 121 hp की पावर और 98 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा.

यह भी पढ़ें: Bullet Thali : 60 मिनट में खत्म करें पूरा खाना और जीतें Royal Enfield Bike

KTM 890 Duke की कीमत- केटीएम 890 Duke बाइक आपको  black और orange कलर में मिलेगी. वहीं इस बाइक की संभावित कीमत करीब 8.5 लाख से शुरू होकर 9.5 लाख रुपये तक हो सकती है. वहीं केटीएम जल्द ही इस बाइक की बुकिंग शुरू करने वाली है.



Source link