शुभमन गिल की सफलता में युवराज सिंह का हाथ (साभार-युवराज-शुभमन गिल इंस्टाग्राम)
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने अपना टेस्ट डेब्यू किया. युवा ओपनर ने 6 पारियों में 51.8 की औसत से 259 रन बनाए. गिल ने खुलासा किया है कि उनकी सफलता के पीछे युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का हाथ है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 23, 2021, 5:55 PM IST
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ खास बातचीत में शुभमन गिल ने कहा, ‘आईपीएल से पहले मैंने युवराज सिंह के साथ काफी वक्त प्रैक्टिस कैंप में बिताया. कैंप के दौरान उन्होंने मुझे शॉर्ट बॉल खेलने की प्रैक्टिस कराई. उन्होंने मुझे खुद सैकड़ों शॉर्ट गेंद फेंकी और मुझे लगता है इसका बहुत फायदा मिला.’
दुनिया का वह इकलौता क्रिकेटर, जिसने माउंट एवरेस्ट की फतह, मुश्किल में पड़ गई थी जिंदगी
5 महीनों में 2 देशों के 8 शहर घूमने के बाद घर लौटे रहाणे, बेटी को गोद में बैठाकर कही दिल छूने वाली बातब्रिसबेन में शतक लगता तो बहुत अच्छा लगता-शुभमन
शुभमन गिल ने ब्रिसबेन की पिच पर अपनी शानदार पारी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि वो अपनी पारी से संतुष्ट हैं लेकिन अगर शतक होता तो उन्हें बहुत खुशी होती. शुभमन गिल ने कहा, ‘भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने से मुझे बेहद राहत मिली है. मैं थोड़ा नर्वस था. ब्रिसबेन में शतक लगता तो अच्छा होता लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने टीम इंडिया की जीत में योगदान दिया. इस सीरीज से मैंने बहुत कुछ सीखा और मैं बेहतर क्रिकेटर बना.’