सीएम शिवराज का जबलपुर में चिर-परिचित अंदाज दिखाई दिया.
अनुसूचित जाति वर्ग के अशोक और माला संबल योजना, उज्ज्वला योजना एवं आयुष्मान भारत योजना के भी हितग्राही हैं. माला को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत व्यवसाय बढ़ाने 10 हजार रुपये की ऋण सहायता उपलब्ध कराई गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 23, 2021, 3:36 PM IST
मुख्यमंत्री के आने की सूचना पाकर न केवल माला और अशोक के घर, बल्कि पूरे मेहगवां में उत्सव सा माहौल दिखाई दिया. पड़ोसी भी माला के घर पहुच गए और सीएम को करीब से देखा. माला -अशोक ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद उनके घर नाश्ता करने आ रहे हैं. उनके लिये इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती. अशोक ने कहा कि उसने कभी सोचा नहीं था कि प्रदेश का मुखिया उसके घर भी आ सकते हैं. अशोक ने अपने घर को सुबह से ही साफ-सुथरा कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगवानी के लिये तैयार किया.
सीएम ने पूछा हाल-चाल
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इनके घर पहुंचकर पूरा हाल-चाल जाना. गौरतलब है कि 32 वर्षीय माला चौधरी घर से ही छोटी सी किराना दुकान चलाकर परिवार के भरण-पोषण में पति की मदद करती हैं. जबकि, 42 वर्षीय अशोक चौधरी ट्रक ड्राइवर हैं. माला और अशोक चौधरी की तीन बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी हिना चौधरी का विवाह हो चुका है. 17 वर्षीय खुशबू चौधरी एवं 13 वर्षीय खुशी चौधरी तथा 15 वर्ष का बेटा अनुराग चौधरी स्कूल में पढ़ रहे हैं.