मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने दावा किया कि स्विफ्ट पिछले 15 साल के दौरान देश में सबसे अधिक बिकने वाली प्रीमियम हैचबैक कार है. पिछले 15 साल में इसकी 23 लाख से अधिक इकाइयां बिक चुकी हैं. उन्होंने कहा, ‘कोविड-19 महामारी के बावजूद 2020 में हमने स्विफ्ट की 1,60,700 यूनिट बेची हैं. यह सबसे अधिक बिकने वाला कार मॉडल है’ कंपनी ने कहा कि स्विफ्ट के ग्राहकों में 53 प्रतिशत 35 साल से कम की उम्र के हैं.
मारुति सुजुकी ने कारों की कीमत बढ़ाई-
Maruti Suzuki Alto – मारुति की इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद इसकी कीमत 2,98,800 रुपये हो गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में 12 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद इसकी कीमत 4,48,200 रुपये हो गई है
Maruti Suzuki S-Presso 2- मारुति ने इस कार के बेस और टॉप वेरिएंट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है. ऐसे में इसके बेस वेरिएंट की कीमत 3,70,500 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 4,99,00 रुपये ही है.
यह भी पढ़ें: Tata Altroz iTurbo लॉन्च, 7.73 लाख रुपये से शुरू है इसकी कीमत, जानिए सबकुछ
Maruti Suzuki Wagon-R- मारुति ने अपनी सबसे पॉप्युलर कार के बेस वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद इस कार की कीमत 5,45,500 रुपये और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में 24 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है जो कि अब आपको 6,18,000 रुपये की पड़ेगी
Maruti Suzuki Vitara Breeza- मारुति ने इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत में 5 हजार रुपये का इजाफा किया है. जिसके बाद इस कार की कीमत 7,39,000 रुपये हो गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. ऐसे में इसकी कीमत 11,40,000 रुपये ही है.
Maruti Suzuki Swift- मारुति ने इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. जिसके बाद इसकी कीमत 5,49,000 रुपये हो गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है. जिससे इसकी कीमत 8,02,000 रुपये ही है.
Maruti Suzuki Dzire- मारुति ने इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत में 5 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. जिससे इस कार की कीमत 5,94,000 रुपये हो गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में 8,500 रुपये का इजाफा किया गया है. जिससे इसकी कीमत 8,90,000 रुपये हो गई है.
Maruti Suzuki Celerio – मारुति ने इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत में 12 हजार रुपये बढ़ाए है जिससे इसकी नई कीमत 4,53,200 रुपये हो गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में भी 12 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई है जिससे इसकी नई कीमत 5,79,300 रुपये हो गई है.
Maruti Suzuki Ertiga- मारुति ने इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत में 10 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. जिससे इसकी नई कीमत 7,69,000 रुपये हो गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 19 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. जिससे इसकी नई कीमत 9, 14,000 रुपये हो गई है.
Maruti Suzuki Eeco- मारुति ने इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत में 3 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है. जिससे इसकी नई कीमत 3,97,800 रुपये हो गई है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत में 24 हजार रुपये का इजाफा किया गया है. जिससे इसकी नई कीमत 5,30,400 रुपये हो गई है.