MP News Live: जबलपुर हाईकोर्ट ने MP PSC 2019 की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगायी

MP News Live: जबलपुर हाईकोर्ट ने MP PSC 2019 की भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगायी


हीरा माफियाओं पर पन्ना प्रशासन की बड़ी कार्यवाही. रेलवे की अधिकृत भूमि, शासकीय नाला एवं राजस्व भूमि पर बड़ी मात्रा हीरा चाल का हीरा माफियाओं द्वारा किया जा रहा था अवैध उत्खनन. हीरा का अवैध उत्खनन करते हुए दो एलएनटी मशीनें जब्त. चार हीरा माफियाओं पर नामजद की गई कार्यवाही. राजस्व विभाग , माइनिंग विभाग एवं पुलिस की सयुंक्त टीम ने की कार्यवाही. पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीपुर में की गई कार्यवाही.

उज्जैन में छेड़खानी कर रहे युवक को पीटा

उज्जैन के खाचरोद में युवती खरीददारी  करने घर से निकली थी. इस बीच  मनचले युवक ने युवती से छेड़छाड़ कर दी. लोगों ने देखा तो मनचले आशिक की जमकर पिटाई की.

15 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप

इंदौर में 15 साल की किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. 6वीं में पढ़ने वाली इस छात्रा को मादक पदार्थ देकर हवस का शिकार बनाया गया. मासूम की माने तो जबरन ड्रग और शराब पिलाकर दो महीने से उसका शोषण किया जा रहा था. पूरे मामले में बिंदु नामक महिला का नाम सामने आया है, जो एमडीएमए, ब्राउन शुगर, कोकीन की सप्लाई करती है. वह मासूम को भी इस धंधे में धकेल रही थी.

ग्वालियर में खाने में मछली नहीं दी तो पत्नी की हत्या

विजय नगर पुलिस के मुताबिक, स्कीम-78 निवासी 15 वर्षीय किशोरी की शिकायत पर गजनी ठाकुर, अमन वर्मा, बिंदु दीदी और अन्य के खिलाफ अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। छात्रा ने एसआई प्रियंका शर्मा को बताया कि 14 नवंबर को गजनी और अमन घुमाने के बहाने उसे लेकर गए। यहां कोल्डड्रिंक में शराब मिलाकर पिला दी। नशे की हालत में स्कीम-78 स्थित एक होटल में ले गए और दुष्कर्म किया।

ग्वालियर में पत्नी ने खाने में मछली नही बनाई तो पति हैवान बन गया. गुस्साए पति ने गर्भवती पत्नी की बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति फरार हो गया, पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है. दिल दहला देने वाली ये घटना बीती रात मोहना थाना के श्यामपुर गांव में हुई.
ग्वालियर का रहने वाला मिथुन बाल्मिक मोहना के श्यामपुर गांव में एक फॉर्म हाउस में PIG सेंटर में काम करता है. मिथुन के साथ ही फार्म हाउस में  उसकी पत्नी अनीता बाल्मिक भी रहती थी. बीती रात मिथुन ग्वालियर आया जहां उसने  शराब पी और मछली खरीदी. देर रात फार्म हाउस स्थित घर पहुंचा. पत्नी को खाना बनाने का कहा, पत्नी ने जब खाने में मछली नही बनाई. तो नाराज़ मिथुन ने पत्नी अनिता की लोहे की रॉड से पिटाई कर दी.

तेंदुए के हमले में 12 साल की लड़की की मौत

रायसेन वन परिक्षेत्र रायसेन में 12 वर्षीय पूनम बाई पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वक्त उसके साथ कई बच्चे थे. लड़की की चीख सुनकर जब तक आसपास की लड़कियां पहुंचती तब तक तेंदुआ शिकार कर चुका था. बाकी लड़कियों ने जैसे-तैसे परिजनो को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने पर वन विभाग का अमला भी मौके पर पहुंच गया था. वन अमले के साथ ही परिजन पूनम का शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. यहां उसका पीएम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.

आबकारी विभाग ने अब तक जब्त की 11 लाख की अवैध शराब

मुरैना में जहरीली शराब से 21 लोगो की मौत से प्रदेश में हड़कंप मच गया था , जिसके बाद एक्शन मूड में आई शहडोल के आबकारी विभाग ने जिले में अवैध शराब के कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के कारोबारियों की कमर तोड़ कर रख दी है. आबकारी विभाग ने अप्रैल माह से लेकर कुल 813 प्रकरण कायम कर 2 हजार 6 सौ 6 लीटर अवैध शराब जप्त कर कार्यवाही की है . वही 12 हजार 6 सौ 85 किलो महुआ लाहन नष्ट कराया है. आबकारी विभाग ने अब तक  लगभग 10 लाख 72 हजार 8 सौ 50 रुपए का अवैध शराब जप्त किया है. इसके साथ अवैध शराब के कारोबार में दौड़ रहे 10 वाहनों को भी राजसाद किया है.

इंडिगो एयरलाइंस इंदौर से तीन और फ्लाइट शुरू करेगी

इंडिगो एयरलाइंस Indore से तीन और फ्लाइट शुरू करेगी. 27 जनवरी से इंदौर-मुंबई, जबकि 3 फरवरी से शिर्डी और लखनऊ के लिए फ्लाइट शुरू होगी. एयरलाइंस ने अक्टूबर-2019 में भी शिर्डी फ्लाइट शुरू की थी, लेकिन दो महीने चलकर फ्लाइट बंद हो गई थी. अब मुंबई के लिए चार फ्लाइट हो जाएंगी.

प्यारे मियां यौन शोषण केस- परिजनों को बिना बताए पुलिस करना चाह रही थी अंतिम संस्कार

भोपाल में हुए प्यारे मियां यौन शोषण में  नाबालिग की ज्यादा मात्रा में नींद की गोलियां खा लेने के बाद बुधवार को मृत्यु हो गई थी. उसका भदभदा विश्राम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. यह नाबालिग इस केस में पीड़िता और फरियादी थी, न कि आरोपी या अपराधी. फिर भी पुलिस शव को हमीदिया से सीधे श्मशान ले गई. पीड़िता की मां और परिजन घर पर बेटी के शव का इंतजार करते रहे, लेकिन पुलिस उन्हें शव सौंपना ही नहीं चाहती थी. मर्चुरी में पीड़िता के चाचा और पिता ने शव घर ले जाने की जिद की. इस बीच बैरागढ़ एसडीएम मनोज उपाध्याय ने हमीदिया पहुंचकर परिजनों को दो लाख रु. का चेक दिया. इसके बाद माहौल बिगड़ता देख हबीबगंज सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने पिता व चाचा को शव वाहन में बैठाकर विश्राम घाट भेज दिया. बाद में क्राइम ब्रांच की एक टीम घर पहुंची और वहां से मृतका की मां और कुछ महिलाओं को गाड़ी में बैठाकर विश्राम घाट ले आई.





Source link