थार का इंटीरियर- इस एसयूवी का एक्सटीरियर जितनी इवॉल्यूशनरी है, इस लिहाज से इसकी केबिन भी किसी मायने में कम नहीं. नए महिंद्रा थार की क्वालिटी और डिजाइन पिछले मॉडल से कई हजार साल आगे की बात लगती है. इसमें वह सब कुछ है जो आप एक शहरी एसयूवी में चाहते हैं. इसका थीम सिल्वर एक्सेंट के साथ ऑल-ब्लैक है. इसके फिटिंग और फिनिश से लेकर इसके इक्विपमेंट और डिजाइन तक, आप पाएंगे कि थार को इतनी पसंदीदा और एक शहरी एसयूवी बनाने के लिए महिंद्रा ने कितनी मेहनत की है. इसमें 6-सीटर और 4-सीटर लेआउट मिलता है और एंड्रॉइड ऑटो, एप्पल कारप्ले और नेविगेशन, क्रूज कंट्रोल के साथ 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं.
महिंद्रा थार का डिजाइन- इस एसयूवी में आपको फ्रंट में नया चौकोर काले रंग का ग्रिल, गोल हेडलैम्प और बड़ा बंपर मिलता है. वहीं इसके रियर में हाईटॉप, फिक्स्ड सॉफ्ट टॉप और रिमूवेबर सॉफ्ट टॉप जैसे ऑप्शन मिलेंगे. जिसमें से आप आनी जरूरत के हिसाब से किसी को भी चुन सकते हैं. वहीं नई थार में आपको गेट माउंटेड व्हील और एसयूवी को आकर्षक लुक देने के लिए एक बड़ी रियर विंडो भी मिलेगी.
यह भी पढ़ें: New Motor Vehicle Act: ट्रैफिक के 19 रूल्स, जिन्हें जानने के बाद आप रहेंगे टेंशन फ्री
नई थार में सेफ्टी- हाल ही में नई थार को ग्लोबल एनसीएपी कार क्रैश रेटिंग्स में 4 स्टार रेटिंग मिली है. जिसके बाद कहा जा सकता है कि, इस कार के सेफ्टी फीचर्स के आसपास दूसरी कार पहुंचती भी नहीं है.
नई थार की कीमत- महिंद्रा थार एसयूवी को AX ट्रिम्स के लिए 9.80 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत और डीजल हार्ड-टॉप LX ट्रिम्स के लिए 13.75 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.