IND vs ENG: सीरीज का आगाज करने से पहले चेन्‍नई में बनेगी विराट कोहली की ‘टीम इंडिया’

IND vs ENG: सीरीज का आगाज करने से पहले चेन्‍नई में बनेगी विराट कोहली की ‘टीम इंडिया’


नई दिल्‍ली. भारत और इंग्‍लैंड (India vs England) के बीच अगले महीने चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. शुरुआती दो मैच चेन्‍नई और आखिरी के दो टेस्‍ट मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे. सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच से पहले चेन्‍नई में विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली टीम इंडिया बनेगी. दरअसल इंग्‍लैंड की चुनौती का सामना करने वाली टीम इंडिया 27 जनवरी को चेन्‍नई में इकट्ठा होगी. पहला टेस्‍ट मैच 5 फरवरी से एम चिदंबरम स्‍टेडियम में खेला जाएगा. ऐसी खबरें आ रही हैं कि खिलाड़ी बैचों में विभिन्‍न शहरों से चेन्‍नई पहुंचेंगे और 27 जनवरी को बायो बबल में प्रवेश करेंगे. वह एक सप्‍ताह लंबे क्‍वारंटीन में जाएंगे और इस दौरान भारतीय टीम मैनेजमेंट सीरीज को लेकर रणनीति बनाएगा.

मेहमान टीम इंग्‍लैंड भी 27 जनवरी को ही बायो बबल में प्रवेश करेगी. तब तक पूरी मेहमान टीम भारत आ जाएगी. दरअसल इस समय ज्‍यादातर इंग्लिश खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं, जो 26 जनवरी को खत्‍म होगा. हालांकि इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, सलामी बल्‍लेबाज रोरी बर्न्‍स थोड़ा पहले भारत आएंगे, क्‍योंकि वह इंग्‍लैंड से ही सीधे रवाना होंगे. ये तीनों ही श्रीलंका के खिलाफ चल रही टेस्‍ट सीरीज का हिस्‍सा नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों टीमें चेन्‍नई के लीला पैलेस में ठहरेगी. शुरुआती दो टेस्‍ट मैचों के लिए दोनों टीमों की घोषणा भी हो चुकी है.

यह भी पढ़ें : 

IND vs ENG: बेन स्‍टोक्‍स भारत दौरे के लिए हुए रवाना, जानिए कब आएंगे इंग्‍लैंड के बाकी खिलाड़ीफ्रेक्‍चर के बावजूद सिडनी में बल्‍लेबाजी के लिए तैयार थे जडेजा, कहा- इंजेक्‍शन भी ले लिया था

भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पंड्या, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल.

इंग्लैंड की टीम: जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउली, बेन फोक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स.





Source link