Indore: मुंबई बम कांड-गुलशन कुमार हत्या कांड के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 70 करोड़ के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार

Indore: मुंबई बम कांड-गुलशन कुमार हत्या कांड के आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 70 करोड़ के ड्रग्स मामले में गिरफ्तार


बड़ी खबर

गिरफ्तार वसीम खान गुलशन कुमार हत्याकांड और अय्यूब कुरैशी 1993 मुंबई बम धमाके का आरोपी रहा है. वसीम अबू सलेम गैंग का पुराना सदस्य रहा है, जिसे बरी कर दिया गया था. लेकिन, अय्यूब को बम कांड में 5 साल की सजा हो गई थी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 24, 2021, 4:35 PM IST

इंदौर. जिले के कुख्यात 70 करोड़ के ड्रग्स कांड के तार अंडरवर्ल्ड तक भी पहुंच गए. पुलिस ने मुंबई और नासिक से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार वसीम खान गुलशन कुमार हत्याकांड और अय्यूब कुरैशी 1993 मुंबई बम धमाके का आरोपी रहा है. वसीम अबू सलेम गैंग का पुराना सदस्य रहा है, जिसे बरी कर दिया गया था. लेकिन, अय्यूब को बम कांड में 5 साल की सजा हो गई थी. उसके बाद वह मुंबई में ड्रग्स और पार्किंग का धंधा करने लगा.

एडीजी योगेश देशमुख ने 70 करोड़ के ड्रग्स कांड में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक 16 लोग  गिरफ्तार हो चुके हैं.








Source link