भोपाल में 6 लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई
भोपाल में जिला प्रशासन ने अवैध शराब के कारोबार में लिप्त छह आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की है. मध्यप्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भोपाल जिला दंडाधिकारी अविनाश लवानिया ने सहायक आबकारी आयुक्त संजीव दुबे की अनुशंसा पर 6 लोगों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की है. उन्होंने कहा कि इन गिरफ्तार आरोपियों में मुकेश धाकड़ (26), रमेश कुशवाहा (42), विनोद कुशवाहा (24), गौरीशंकर कैथोरिया (37), धीरज शर्मा (27) एवं किशन शाक्य (24) शामिल हैं.
इंदौर सांसद लालवानी भूले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम
काेरोना काल में देशभर में सबसे एक्टिव सांसदों में नंबर वन का तमगा हासिल कर चुके इंदौर सांसद शंकर लालवानी एक बड़ी चूक कर बैठे. नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर वे विभिन्न संस्थाओं द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए. नगर निगम के कार्यक्रम में बोलते हुए वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम ही भूल गए.
मप्र में मौसम पलटा, कई जिलों में कोहरा छाने की संभावना
मध्यप्रदेश के कई जिलों में मौसम एक बार फिर बदल गया है. पिछले कुछ दिनों से हल्की गर्मी का अहसास होने लगा था, लेकिन एक बार फिर हवाओं के रुख ने फिजा में ठंडक घोल दी है. उत्तर भारत से आ रही हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है. मौसम विभाग ने 16 जिलों में कोहरा छाने की संभावना व्यक्त की है. मप्र में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. तापमान में ठंडक फिर बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक, ग्वालियर, दतिया, गुना, टीकमगढ़, छतरपुर और पन्ना जिलों सहित रीवा और चंबल संभाग के जिलों में कोहरा छाएगा.