ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने वाले ऋषभ पंत को राशिद खान, युजवेंद्र चहल ने ‘चूहा’ क्यों कह दिया?

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जिताने वाले ऋषभ पंत को राशिद खान, युजवेंद्र चहल ने ‘चूहा’ क्यों कह दिया?


ऋषभ पंत को युजवेंद्र चहल और राशिद खान ने कहा ‘चूहा’, जानिए वजह. (AP)

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने रविवार को अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके बाद लेग स्पिनर राशिद खान और युजवेंद्र चहल ने उन्हें ‘चूहा’ कह दिया


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 25, 2021, 2:55 PM IST

नई दिल्ली. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जिताने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल हो गए. उन्हें और किसी ने नहीं बल्कि उनके दो खास दोस्तों ने ट्रोल किया. ऋषभ पंत को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और राशिद खान ने चूहा कह दिया. रविवार को ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर पोस्ट की थी जिसके बाद युजवेंद्र चहल और राशिद खान ने ऐसे कमेंट किए जिन्हें पढ़कर सभी हंसने को मजबूर हो जाएंगे.

युजवेंद्र चहल ने जो तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की, उसमें उन्होंने लाल रंग का पुलओवर (गर्म टीशर्ट) पहना था. इसमें कार्टून किरदार टॉम की तस्वीर बनी हुई थी. ऋषभ पंत ने इस तस्वीर पर कैप्शन लिखा, ‘आप सभी में से किसने इस कार्टून को देखा है.’ इसपर युजवेंद्र चहल ने बड़ा मजेदार कमेंट कर पंत को ट्रोल कर दिया. युजवेंद्र चहल ने लिखा, ‘तुम्हें और टॉम को?’ राशिद खान ने भी ऐसा ही कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने तुम्हें और टॉम को कई बार देखा है.’ युजवेंद्र चहल और राशिद खान ने ऋषभ पंत को इशारों ही इशारों में जैरी बताया, जो कि एक चूहा है.

कार्टून पुलओवर पहनकर ट्रोल हो गए ऋषभ पंत (फोटो-ट्विटर स्क्रीनशॉट)

सामने आया रविचंद्रन अश्विन का दर्द, कहा- किसी ने स्टीव स्मिथ को आउट करने लायक नहीं समझा! मैदान के शेर हैं ऋषभ पंत
भले ही युजवेंद्र चहल और राशिद खान ने ऋषभ पंत को मजाक में चूहा बताया हो लेकिन बाएं हाथ का ये बल्लेबाज असल मायनों में मैदान का शेर है. पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो ऐसी पारियां खेली जिसने टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज जिता दी. सबसे पहले पंत ने सिडनी टेस्ट में 97 रन बनाकर टीम इंडिया को हार से बचाया और उसके बाद ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर पंत ने नाबाद 89 रन बनाकर टीम इंडिया को टेस्ट मैच और सीरीज जिता दी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ऋषभ पंत ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए. पंत ने 3 मैचों में 68.50 की औसत से 274 रन बनाए.








Source link