IND vs AUS: हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रविचंद्रन अश्विन का परफॉर्मेंस काबिले-तारीफ रहा है. (फोटो-AP)
रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, ‘मैं भारतीय टीम में एक स्पिनर के रूप में जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा हूं. खासकर पिछले एक दो साल से मैं गेंदबाजी पर जोर दे रहा हूं ओर विकेट ले रहा हूं, ताकि खुद को बेस्ट स्पिनर कह सकूं.’
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 12:04 PM IST
एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में महज 36 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया ने गजब का बाउंस बैक किया. अश्विन इस दौरे को बेस्ट बताते हैं और कहते हैं कि पिछले दौरों को देखने के बाद इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे को बेस्ट कहा जा सकता है. अश्विन ने कहा, ‘मैंने शुरू में अभ्यास के दौरान खुद को कुछ गेंदों तक सीमित किया था, लेकिन इसने काम नहीं किया. रविंद्र जडेजा की मांसपेशियों में चोट लग गई. इसलिए मुझे पहला टेस्ट खेलने का मौका मिला. मैं पिछले दो साल से अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं.’
‘गेंदबाजी पर जोर दे रहा हूं ताकि खुद को बेस्ट स्पिनर कह सकूं’
रविचंद्रन अश्विन ने कुछ पत्रकारों से बात की. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक अश्विन ने अपनी बल्लेबाजी की आलोचना का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘2016 के वेस्टइंडीज दौरे से मेरी बल्लेबाजी की आलोचना हो रही है. तब मैं तीनों फॉर्मेट में खेल रहा था. कभी-कभी सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेलना भी अच्छा नहीं होता. मैं भारतीय टीम में एक स्पिनर के रूप में जगह बनाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा हूं. यदि मुझे मेरी बल्लेबाजी के आधार पर जज किया जाएगा तो केवल एक या दो पारियों के बाद मुझे ड्रॉप कर दिया जाएगा. इसलिए मैं पिछले एक दो साल से गेंदबाजी पर जोर दे रहा हूं ओर विकेट ले रहा हूं, ताकि खुद को बेस्ट स्पिनर कह सकूं.”विराट कोहली के समर्थन में खड़े हुए भारतीय गेंदबाजी कोच, काम और सफलता गिनाई
‘मुझे हर वक्त माइक्रोस्कोप के नीचे से गुजरना पड़ता है’
स्टीव स्मिथ से अपने मुकाबले के बारे में अश्विन ने कहा, ”इस बात को लेकर बहुत शोर मचा कि मैं कैसी गेंदबाजी कर रहा हूं. पिछले दौरे पर एडिलेड में मैंने 6 विकेट लिए थे. इसके बाद नाथन लायन और मेरे बीच तुलना होने लगी. मुझे लगता है कि मुझे हर वक्त माइक्रोस्कोप के नीचे से गुजरना पड़ता है. स्मिथ का रिकॉर्ड है कि वह ऑस्ट्रेलिया में कभी स्पिनरों को विकेट नहीं देते. मैं इस धारणा को गलत साबित करना चाहता था. लोग इस पर चर्चा कर रहे थे कि स्मिथ को कौन आउट करेगा, लेकिन कोई भी मेरा नाम नहीं ले रहा था. तब मैंने यह सुनिश्चित किया कि लोग मेरा नाम लें.”
BBL: एक गेंद पर दो बार रन आउट हुआ बल्लेबाज, दिग्गज बोले- ऐसा पहली बार देखा है
‘कप्तानी को लेकर बोले- मेरी अपनी योजना थी’
विराट कोहली के बाद कप्तानी अजिंक्य रहाणे के हाथ में आ गई. पुजारा उप कप्तान बने. बाद में रोहित शर्मा को उप कप्तान बना दिया गया. इस पर अश्विन ने कहा, ”मैं बिलकुल निराश नहीं हुआ. मैदान पर मेरी अपनी योजना थी, जिसे मैंने क्रियान्वित किया.” इंग्लैंड सीरीज पर अश्विन की नजर क्या 400 विकेटों पर होगी? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ”एक बार टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा पार करने के बाद मैंने माइलस्टोन की तरफ देखना छोड़ दिया है.”