आलोचकों ने विराट कोहली की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए थे (फोटो क्रेडिट: एपी )
भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने कहा कि विराट कोहली (Virat Kohli) की जीत का रिकॉर्ड 70 प्रतिशत से ऊपर है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 11:34 AM IST
कोहली से कप्तानी लेकर रहाणे को दिए जाने की भी सोशल मीडिया पर मांग की जाने लगी. इन तमाम आलोचनाओं के बीच भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण कोहली के समर्थन में खड़े हुए और कोहली के आलोचकों को जवाब दिया. भरत अरुण ने कोहली की उपलब्धियों को और टीम में आए बदलाव को गिनाया.
सबसे बेहतरीन कप्तान हैं कोहली
उन्होंने स्पोर्ट्स टुडे से बातचीत में कहा कि कोहली और कोच रवि शास्त्री ने इस टीम को निडर और आक्रामक ईमानदार टीम में बदलने के लिए काफी काम किया है. उन्होंने कहा कि जो लोग विराट कोहली के खिलाफ लिख रहे हैं, उनसे मैं एक चीज कहना चाहूंगा कि कोहली की कप्तानी में भारत ने 20 में से 14 सीरीज में जीत हासिल की. जिसका मतलब उनकी जीत का रिकॉर्ड 70 प्रतिशत से ऊपर है. उनके नेतृत्व में फिटनेस कल्चर, तेज गेंदबाजी और फील्डिंग सभी ऊपर उठे हैं.यह भी पढ़ें :
IPL के पूर्व ऑक्शनर ने खोला राज, बताया क्यों धोनी को नहीं खरीद पाई RCB
13 सालों में ऐसे बॉल उठाने वाले से पाकिस्तान टीम के कप्तान बने बाबर आजम
उन्होंने कहा कि यदि आप सभी फॉर्मेट के कप्तान को देखते हैं तो विराट कोहली का रिकॉर्ड सबसे बेहतर में से एक होगा. ऑल ब्लैक्स (न्यूजीलैंड रग्बी टीम ) का सफलता का रिकॉर्ड 80 प्रतिशत है. इसके बाद सभी खेलों में विराट कोहली दूसरे नंबर पर है. जो लोग कोहली के बारे में लिख देते हैं, वो भूल जाते हैं कि उन्होंने इतने वर्षों में क्या किया.