बाबर आजम पहली बार पाकिस्तान टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे (@babarazam258)
पिछली बार जब साउथ अफ्रीका की टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी तो उस समय बाबर आजम बॉल उठाने वाले थे, मगर अब पाकिस्ता टीम का नेतृत्व करेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 10:38 AM IST
26 साल के बाबर को हाल में तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया और वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहली बार पाकिस्तान की टेस्ट टीम की अगुआई करेंगे. पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 26 जनवरी से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. पिछली बार साउथ अफ्रीका टीम के पाकिस्तान दौरे के समय बाबर आजम पाकिस्तान की मुख्य टीम का हिस्सा नहीं थे.
An inspiring story – from ball-picker in 2007 to Test captain in 2021#HarHaalMainCricket #BackTheBoysInGreen #SAvPAK @babarazam258 pic.twitter.com/U20bwv1JcE
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 23, 2021
उनके लिए वहां से टीम का कप्तान बनने का सफर कतई आसान नहीं था. काफी रिजेक्शन, उतार चढ़ाव के बाद वो यहां तक पहुंचे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर बाबर आजम का एक वीडियो भी शेयर किया, जहां उन्होंने बॉल पिकर से टीम का कप्तान बनने तक के अपने सफर के बारे में बताया.
यह भी पढ़ें :
टी20 सीरीज जीतने के बाद भावुक हो गए थे टी नटराजन, कहा- विराट कोहली के इस कदम ने किया इमोशनल
अजिंक्य रहाणे का खुलासा, कहा- सिडनी में हमें मैदान से बाहर जाने के लिए कहा गया
बाबर आजम ने खुलासा किया कि उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में अपने सफर की शुरुआत 2007 में साउथ अफ्रीका के दौरे के दौरान बॉल पिकर के रूप में की थी. उन्होंने उस सीरीज की कुछ यादों को भी शेयर किया कि कैसे अपने आखिरी टेस्ट मैच में इंजमाम उल हक आउट हुए.