MP विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से है.
BHOPAL : मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र (Budget session) 22 फरवरी से शुरू हो रहा है यह माना जा रहा है कि सत्र के पहले दिन ही अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा.
क्या है परंपरा ?
2018 से पहले तक मध्य प्रदेश विधानसभा में यह परंपरा रही थी कि विधानसभा में अध्यक्ष का पद सत्ता पक्ष के और उपाध्यक्ष का पद विपक्ष के खाते में रहता था. लेकिन 2018 में बनी कमलनाथ सरकार के दौरान यह परंपरा टूट गई. तब अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस के सीनियर विधायक एनपी प्रजापति चुने गए और उपाध्यक्ष का पद विपक्ष में रही बीजेपी को देने के बजाय, कांग्रेस के ही खाते में गया. तब कांग्रेस की विधायक हिना कांवरे उपाध्यक्ष चुनी गई थीं.
कांग्रेस को जवाब देने के मूड में बीजेपी
अब एक बार फिर विधानसभा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया जाना है. इस बार सत्ता में बीजेपी है और विपक्ष में कांग्रेस. संख्या बल के लिहाज से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पद पर अगर बीजेपी अपने उम्मीदवार खड़े करेगी तो वह दोनों जीत दर्ज करेंगे.अध्यक्ष के तौर पर तो बीजेपी का उम्मीदवार खड़ा होना स्वाभाविक है लेकिन उपाध्यक्ष के लिए भी बीजेपी की ओर से उम्मीदवार खड़ा किया जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के बयान से इस बात के संकेत साफ मिल गए हैं. ऐसे में संख्या बल के लिहाज से उपाध्यक्ष का पद भी बीजेपी के ही खाते में रहेगा.