IND VS ENG: डोम बेस इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर हैं, भारत को परेशान करने का है दम (फोटो-डोम बेस इंस्टाग्राम)
India vs England: ऑफ स्पिनर डोम बेस (Dom Bess) भारत के स्पिन ट्रैक पर इंग्लैंड के लिए बेहद अहम खिलाड़ी होंगे. 23 वर्षीय इस खिलाड़ी को 11 टेस्ट मैचों का अनुभव है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 25, 2021, 5:51 PM IST
ऑफ स्पिन करने वाले डोम बेस ने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट अपने नाम किये. गॉल में हुए पहले टेस्ट की दो पारियों में बेस ने 8 और इसके बाद गॉल में ही खेले गए दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में बेस ने 4 विकेट अपने नाम किये. डोम बेस का प्रदर्शन इस बात को साबित करता है कि वो भारतीय बल्लेबाजों को भी परेशान करने के लिए तैयार हैं.
ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर रोए थे डोम बेस
डोम बेस ने साल 2018 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. बेस ने पाकिस्तान के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में कोई कामयाबी हासिल नहीं की लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में वो 3 विकेट लेने में कामयाब रहे. हालांकि इसके बाद उन्हें 18 महीनों तक खेलने का मौका नहीं मिला. इसी दौरान डोम बेस डिप्रेशन की चपेट में आ गए. महज 23 साल का ये खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में फूट-फूटकर भी रोया.साल 2018-19 में डोम बेस समरसेट के लिए यॉर्कशायर के खिलाफ खेल रहे थे. बेस को अपनी बल्लेबाजी का इंतजार था लेकिन इसी दौरान वो टीम के मनोविज्ञानी से बात करने लगे. बेस के अंदर जो कुछ चल रहा था वो उन्होंने बताई. अपनी दिक्कतों को बताते हुए वो रो पड़े. इस बात को खुद एक इंटरव्यू में डोम बेस ने बताया. बेस ने बताया कि वो मैच जरूर खेल रहे थे लेकिन उनका ध्यान कहीं और ही था.
IND vs ENG: बचपन से हैं आंखों में परेशानी, ले चुका है 364 विकेट, अब टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा
मुंबई में सीखे हैं स्पिन गेंदबाजी के गुर
डिप्रेशन के दौरान ही डोम बेस को इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से मुंबई में स्पिनर गेंदबाजी की ट्रेनिंग का प्रस्ताव मिला. जिसे इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया और इसी दौरान उन्हें साउथ अफ्रीका में चल रही टेस्ट सीरीज में खेलने के लिए इंग्लिश टीम में चुना गया. डोम बेस को जैक लीच की बीमारी की वजह से टीम में जगह मिली लेकिन उन्होंने अच्छे प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और अब वो इंग्लैंड की टीम के मुख्य हथियार हैं. भारत की स्पिनर्स को मदद करने वाली पिचों पर बेस अपना कमाल दिखा सकते हैं.