Jabalpur में देवी-देवताओं के अपमान का मामला: कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के दामाद ने मांगी माफी, खुद को दी ये सजा

Jabalpur में देवी-देवताओं के अपमान का मामला: कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के दामाद ने मांगी माफी, खुद को दी ये सजा


जबलपुर में नौसेना के रिटायर्ड कैप्टन ने माफी मांगी. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड निवासी अशोक खन्ना नें घर की दीवार की गंदगी से परेशान देवी-देवताओं की फोटो लगा दी थी. इसकी जानकारी होने पर कुछ दिन पहले हिन्दू सेवा परिषद के कार्यकर्ता मदनमहल थाने पहुंच गए.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 25, 2021, 12:49 PM IST

जबलपुर. देवी-देवताओं के अपमान के मामले में कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के दामाद और नौ-सेना के रिटायर्ड कैप्टन 71 वर्षीय अशोक खन्ना माफी मांगी है. इतना ही नहीं उन्होंने खुद को दोषी ठहराते हुए अपनी सजा भी मुकर्रर कर दी. अब वह 15 दिन गुरुद्वारे में सेवा करेंगे. उन्होंने कहा- मेरा उद्देश्य देवी-देवताओं के अपमान का नहीं था. मैं गंदगी से परेशान हो गया था. मैंने सोचा था कि श्रद्धा के चलते कोई फिर दीवार को गंदा नहीं करेगा.

दसअसल, सुभद्रा कुमारी चौहान वार्ड निवासी अशोक खन्ना नें घर की दीवार की गंदगी से परेशान देवी-देवताओं की फोटो लगा दी थी. इसकी जानकारी होने पर कुछ दिन पहले हिन्दू सेवा परिषद के कार्यकर्ता मदनमहल थाने पहुंच गए और उन्होंने अशोक खन्ना के खिलाफ देवी-देवताओं के अपमान के मामले में FIR दर्ज करने की मांग की.

रिटायर्ड कैप्टन खुद ही पहुंच गए थाने, मांगी माफी
अशोक खन्ना को जब इसकी जानकारी लगी तो वे खुद मदनमहल थाने पहुंच गए. वहां उन्होंने हिन्दू सेवा परिषद के कार्यकर्ताओं से क्षमा मांगी. उन्होंने खुद को दोषी तो ठहराया ही, साथ ही खुद को सजा भी दे दी. वह 15 दिन गुरुद्वारे में सेवा करेंगे.कवियत्री सुभद्रा कुमारी चौहान के हैं दामाद

जानकारी के मुताबिक, अशोक खन्ना कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान के दामाद हैं. वे सुभद्रा कुमारी चौहान की पौत्री के पति हैं. वहीं, हिन्दू सेवा परिषद का कहना है कि अशोक खन्ना ने क्षमा मांगने और बतौर सजा के तौर पर खुद से गुरुद्वारा में श्रमदान करने की बात कही है. परिषद नौसेना के कैप्टन के भाव का सम्मान का सम्मान करती है और अपनी शिकायत वापस लेती है.

प्रदेश में लगातार बढ़ रहा आक्रोश

गौरतलब है कि देवी-देवताओं के अपमान मामले पर प्रदेश में आक्रोश लगातार बढ़ता ही जा रहा है. 18 जनवरी को ही भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने इसी मुद्दे पर जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने अमेज़न प्राइम और तांडव वेब सीरीज के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और वेब सीरीज के पोस्टर को जूते मारकर आग लगाई. इस संबंध में भाजपा सांसद मनोज कोटक ने इस सीरीज को बैन करने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र भी लिखा.








Source link