Khandwa: मस्जिद के लिए चंदा लेने आए जम्मू-कश्मीर के युवक लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका

Khandwa: मस्जिद के लिए चंदा लेने आए जम्मू-कश्मीर के युवक लापता, परिजनों को अनहोनी की आशंका


खंडवा से जम्मू-कश्मीर के दो युवक गायब हो गए हैं. (प्रतिकात्मक तस्वीर)

अनहोनी की आशंका में उनके परिजन खंडवा आए और कोतवाली पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि न तो लड़कों के मोबाइल फोन लग रहे हैं और न ही उनकी लोकेशन मिल रही है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 25, 2021, 8:47 AM IST

खंडवा. खंडवा से बड़ी खबर है. यहां जम्मू-कश्मीर से आए दो युवक लापता हो गए हैं. मस्जिद निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने यहां आए दोनों युवक 20 जनवरी से गायब हैं. अनहोनी की आशंका में उनके परिजन खंडवा आए और कोतवाली पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. परिजनों का कहना है कि न तो लड़कों के मोबाइल फोन लग रहे हैं और न ही उनकी लोकेशन मिल रही है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि 18 जनवरी को जिस लॉज में दोनों युवक रुके थे वहां से उनकी आइडेंटिटी चेक करने के बाद उनके आधार कार्ड थाने में जमा करा लिए गए थे. फिर दोनों जब 20 जनवरी को खंडवा से इंदौर के लिए रवाना हुए तो आइडेंटी कार्ड वापस ले गए. इसके बाद से ही दोनों लापता हैं. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है.

मस्जिद के लिए चंदा इकट्ठा करने आए थे युवक

परिजनों के अनुसार दोनों युवक कश्मीर के पुंछ जिले की गोंथलपुर तहसील के रहने वाले हैं. वे एक मस्जिद निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करने यहां पहुंचे थे, लेकिन खंडवा से इंदौर के लिए रवाना होने के बाद उनका कोई अता-पता नहीं है. इसलिए परिजन हैरान और परेशान हैं.20 जनवरी के बाद परिजनों से संपर्क नहीं

परिजनों ने बताया कि दोनों युवक 4 जनवरी को घर से निकले थे. 20 जनवरी को उनकी लोकेशन खंडवा में मिल रही थी, लेकिन इसके बाद उनकी कोई बातचीत नहीं हुई. लड़कों की तरफ से अब तक परिजनों से संपर्क नहीं किया गया.








Source link