Pakistan vs South Africa: बाबर आजम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हरा पाएगा पाकिस्तान?

Pakistan vs South Africa: बाबर आजम की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को हरा पाएगा पाकिस्तान?


नई दिल्ली. बाबर आजम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार से कराची में शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले से इस फॉर्मेट में कप्तानी का आगाज करेंगे. साउथ अफ्रीका की टीम 13 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान का दौरा (Pakistan vs South Africa) कर रही है. इस दौरे पर उसे दो टेस्ट की सीरीज के बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भाग लेना है. आजम को न्यूजीलैंड में ही टीम का नेतृत्व करना था लेकिन अंगूठे में फैक्चर के कारण वह प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना सके और दो मैचों की सीरीज को पाकिस्तान ने 2-0 से गंवा दिया. आजम ने सोमवार को कहा, ‘ मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में भाग नहीं ले सका लेकिन मेरे लिए गर्व की बात है कि घरेलू मैदान पर मुझे कप्तानी की शुरुआत करने का मौका मिल रहा है.’ उन्होंने कहा, ‘साउथ अफ्रीका एक अच्छी टीम है. आप उन्हें हल्के में नहीं ले सकते हैं, लेकिन परिस्थितियां हमारे अनुकूल है क्योंकि हम में से ज्यातातर खिलाड़ियों ने यहां खेला है.’

साउथ अफ्रीका ने 2007 में पिछली बार पाकिस्तान का दौरा किया था. लाहौर में श्रीलंका की टीम की बस पर 2009 में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान अपने घरेलू मैचों को संयुक्त अरब अमीरात में खेलता था. सीरीज का दूसरा टेस्ट चार फरवरी से रावलपिंडी में खेला जाएगा. इसके बाद तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन लाहौर में 11 से 14 फरवरी के बीच होगा.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब
पाकिस्तान की टीम जून (2021) में लंदन में खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल से बाहर हो चुकी है जबकि साउथ अफ्रीका की संभावनाएं भी बहुत कम है. फाइनल के दो स्थानों के लिए भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड शीर्ष दावेदारों में शामिल हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहद खराब है टीम 26 में से सिर्फ चार मैचों में जीत दर्ज कर सकी है जबकि उसे 15 में हार का सामना करना पड़ा है. दौरे पर आये साउथ अफ्रीका के किसी खिलाड़ी को पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेलने का अनुभव नहीं है. पाकिस्तान पहुंचने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डिकॉक ने कहा था, ‘ पाकिस्तान की टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी. हमारे लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना होगा. ‘IND vs ENG: बचपन से हैं आंखों में परेशानी, ले चुका है 364 विकेट, अब टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा

पाकिस्तान की टीम (पहला टेस्ट): आबिद अली, इमरान बट, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, सऊद शकील, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, सरफराज अहमद, नौमान अली, साजिद खान, यासिर शाह, हारिस राऊफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी और ताबिश खान.

साउथ अफ्रीकी टीम: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), टेंबा बावूमा, एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसी, कगीसो रबाडा, डीन एल्गर, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, रासी वान डे दुसां, एनरिच नॉर्खिया, वियान मूल्डर, लूथो सिंपाला, ब्यूरॉन हेंड्रिक्स, काइल वेरेयने, सरेल एर्वी, कीगन पीटरसन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डेरेन डुपाविलियन, मार्को जांसेन.





Source link