60 मिनट में खत्म करें पूरा खाना और जीतें Royal Enfield Bike- कोरोना महामारी के वजह से संकट में खड़ी होटल-रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में नई जान फूंकने के लिए एक व्यवसायी ने अनोखा तरीका निकाला. Pune के पास वडगांव मावाल इलाके में स्थित शिवराज रेस्टोरेंट के मालिक अतुल वाईकर ने कस्टमर्स को अट्रैक्ट करने के लिए बेहतरीन ऑफर शुरू किया है. इस ऑफर के तहत आपको 60 मिनट में 4 किलो की Bullet Thali को खत्म करना होगा. यदि आप इस थाली को दिए गए समय में खत्म कर देंगे. तो आप नई Royal Enfield Bike जीत जाएंगे. आइए शिवराज रेस्टोरेंट के ऑफर के बारे में जानते है सबकुछ.
आनंद महिंद्रा 6 भारतीय क्रिकेटर को गिफ्ट करेंगे Thar- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले 6 क्रिकेटर को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) नई थार एसयूवी गिफ्ट करेंगे. इस बारे में ट्विट करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू करने वाले 6 क्रिकेटर (6 cricketers) को इस ऐतिहासिक जीत के लिए नई महिंद्रा थार (Mahindra Thar) तोहफे के तौर पर दी जाएगी.
अब घर बैठे ऐसे मिलेगा FASTag- देश के सबसे बड़े प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई (ICICI Bank) ने अपने ग्राहकों को बड़ी सुविधा देते हुए अब गूगल पे (Google Pay) के साझेदारी की घोषणा की है. जिसके जरिए अब ग्राहक गूगल पे के माध्यम से अपना FASTag प्राप्त कर सकते हैं. बैंक के ग्राहक, Google Pay App में दर्ज UPI के माध्यम से FASTag खरीद सकते हैं. इससे उपयोगकर्ता को पेमेंट App पर ही UPI के जरिए डिजिटल रूप से आईसीआईसीआई बैंक फास्टैग को ऑर्डर करने, ट्रैक करने और रिचार्ज करने की सुविधा मिलेंगी.
नई कार खरीदने के बदल रहे हैं नियम! आप पर कितना पड़ेगा फर्क- यदि आप नया व्हीकल (New vehicle) खरीदने की सोच रहे है. तो थोड़ी जल्दी कीजिए क्योंकि जल्द ही नया व्हीकल खरीदने के नियमों में बदलाव हो सकता है. दरअसल अभी तक नया व्हीकल खरीदने पर आपको वाहन की कॉस्ट और बीमा प्रीमियम (Insurance premium) के भुगतान के लिए एक चेक देना होता था. लेकिन बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) एक समिति की मोटर बीमा सेवा प्रदाता दिशा निर्देशों की सिफारिश को स्वीकार कर लेता है. तो आपको फिर नया व्हीकल खरीदने पर वाहन की कॉस्ट और बीमा प्रीमियम के लिए अलग-अलग भुगतान करना होगा. आइए जानते है इस नियम के लागू होने से आप पर कितना असर होगा.
ड्राइविंग लाइसेंस और RC बनवाने के नियमों में इन राज्यों ने किया फिर से बड़ा बदलाव- ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence) और उससे जुड़ी कई सेवाएं कुछ राज्यों में बदल गई हैं. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और झारखंड जैसे राज्यों ने लर्निंग लाइसेंस (Learning Licence) और गाड़ियों के पंजीयन (RC) के लिए नए नियमों को लागू कर दिया है. वहीं कुछ राज्यों में अब सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. बिहार, यूपी और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली-एनसीआर में यह सुविधा शुरू हो गई है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश जैसे राज्यों ने अब हर जिले में ड्राइविंग सेंटर खोलने का फैसला किया है.