जब राहुल द्रविड़ ने जिंब्बावे के ततेंदा तायबू की मदद अनिल कुंबले के खिलाफ की थी, (PIC : PTI)
केविन पीटरसन के इस ट्वीट पर जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान ततेंदा तायबू (Tatenda Taibu) ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि किस तरह राहुल द्रविड़ ने भारत के दौरै पर उनकी मदद की थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 26, 2021, 3:14 PM IST
केविन पीटरसन ने डॉम सिब्ले और जैक क्राउले के लिए एक ट्वीट किया था, जो श्रीलंका दौरे पर था. पीटरसन ने ट्वीट करते हुए कहा था कि उन्हें उस ईमेल को खोजना चाहिए, जो उन्हें राहुल द्रविड़ ने किया था और जिसमें स्पिन खेलने के तरीके बताए थे. इसके बाद पीटरसन ने अपनी आत्मकथा- केपी द ऑटोबायोग्राफी के वे पन्ने भी शेयर किए, जिनमें इन ईमेल्स का जिक्र किया गया है.
पीटरसन के इस ट्वीट पर जिंबाब्वे के पूर्व कप्तान ततेंदा तायबू (Tatenda Taibu) ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए बताया कि किस तरह राहुल द्रविड़ ने भारत के दौरै पर उनकी मदद की थी. तायबू ने बताया कि जब भारत और जिंबाब्वे के बीच 2002 में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही थी, तब राहुल द्रविड़ ने उन्हें बताया था कि अनिल कुंबले के खिलाफ कैसे खेलना है.उस सीरीज में ततेंदा तायबू दोनों मैचों को मिलाकर कुल 24 रन ही बना पाए थे. अनिल कुंबले ने तीन बार उन्हें आउट किया था. इसके बाद राहुल द्रविड़ ने उन्हें बैटिंग के कुछ टिप्स दिए थे. द्रविड़ ने संघर्ष कर रहे जिंबाब्वे के बल्लेबाज को यह सलाह दी थी कि वे गेंद को पैड पर खेलें.
ततेंदा तायबू ने केविन पीटरसन के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बताया, ”अनिल कुंबले ने मुझे 4 में से 3 बार आउट किया. भारत में खेले ये पहले दो टेस्ट थे. तब मुझे द्रविड़ ने मैच ड्रिंक्स के बाद सलाह दी कि मैं उन्हें मीडियम पेसर की तरह खेलूं, लेकिन बल्ले को पैड के सामने रखूं और सबसे जरूरी है कि मैं गेंद को अंतिम समय तक देखूं. ये एक ऐसी चीज है, जो काफी आसानी से सीखी जा सकती है.”

केविन पीटरसन ट्वीट

ततेंदा तायबू ट्वीट
तायबू ने 18 साल की उम्र में ही जिंबाब्वे के लिए 2001 में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने कुल 28 टेस्ट मैच खेले और 30.31 की औसत से 1546 रन बनाए. उनके नाम एक टेस्ट शतक दर्ज है. वहीं, केविन पीटरसन ने बताया कि उनके बल्ले में स्क्रैच पड़ गए थे, तब मैं राहुल द्रविड़ की सलाह लेने गया. द्रविड़ ने मुझे बहुत से टिप्स दिए कि कैसे स्पिनरों को खेलना चाहिए.