IND vs AUS: विराट कोहली ने दिया था ऋषभ पंत को 5वें नंबर पर भेजने का आइडिया (PIC: AP)
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत को टिम पेन के नेतृत्व वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ प्रमोट करने का विचार मूल रूप से कप्तान विराट कोहली का था.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 26, 2021, 11:56 AM IST
विराट कोहली की गैर मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने चोटों से पीड़ित भारतीय टीम का नेतृत्व किया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की. बल्लेबाजी कोच राठौर ने ऑस्ट्रेलिया पर जवाबी हमले की रणनीति पर खुलकर बात की. दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के यूट्यूब चैनल पर राठौर ने कहा कि विराट कोहली की वापसी के बाद इंडियन थिंक टैंक ने वापसी की रणनीति बनाई.
Republic Day: सहवाग ने की खास अपील, वसीम जाफर का ट्वीट जीत लेगा आपका दिल
विक्रम राठौर ने कहा कि यह कोहली का सुझाव था कि ऋषभ पंत को नंबर 5 पर बल्लेबाजी कराई जाए. उन्होंने कहा, ”मैं इसका श्रेय खुद नहीं ले सकता. पहले टेस्ट में हार के बाद इस सबकी शुरुआत हुई.” श्रीधर ने भी कुछ वक्त पहले बताया था कि विराट कोहली के जाने से पहले और अजिंक्य रहाणे उनके साथ बैठे. इन लोगों ने चर्चा की थी.बल्लेबाजी कोच ने कहा, ”ईमानदारी से कहूं तो ऋषभ पंत को ऊपर भेजने का सुझाव कोहली का ही था. उन्होंने आगे कहा, ”विराट कोहली ने यह सुझाव दिया कि दाएं बाएं हाथ के बेहतर संयोजन के लिए पंत को पांचवें नंबर पर भेजा जाए.” राठौर ने यह भी बताया कि भारतीय थिंक टैंक ने गाबा में निर्णायक टेस्ट से पहले ऋषभ पंत की पोजिशन पर चर्चा की. गाबा में पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेली.
IND vs ENG: अगर पुजारा ने अश्विन का दिया चैलेंज पूरा किया तो आधी मूंछ साफ कर लेंगे स्पिनर
भारत ने 1988 के बाद पहली बार ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया. राठौर ने कहा, ”शुरुआत में कोशिश यही थी कि भारत ड्रॉ के लिए खेले, उसके बाद हम जीत के लिए जाएं. यह सही समय था, जब पंत को पांचवें नंबर पर भेजा जाए. रवि शास्त्री समेत इससे सब सहमत थे, क्योंकि इससे दाएं-बाएं हाथ का संयोजन बन रहा था.” उन्होंने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अच्छी गेंदबाजी नहीं की.”