Neemuch News: दूषित पानी पीने से बीमार बच्चों को रामपुरा शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
मध्य प्रदेश के नीमच जिले (Neemuch News) में प्रदूषित पानी पीने से एक साथ दर्जनभर से ज्यादा बच्चे बीमार पड़े. 2 से 5 साल तक के 16 बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद अस्पताल में किया गया भर्ती.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 26, 2021, 12:11 PM IST
कम उम्र के बच्चों को उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पीएचई विभाग को देवरान गांव में दूषित पानी की जांच का निर्देश दिया है. मनासा ब्लॉक की मेडिकल अफसर निरूपा झा ने न्यूज 18 के साथ बातचीत में कहा कि गंदा पानी पीने से बीमार हुए बच्चों का तत्काल इलाज किया गया. अधिकतर बच्चों की हालत ठीक है. 16 में से 14 बच्चे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. मेडिकल अफसर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी देवरान गांव के पानी की जांच कर रहे हैं. बच्चों और उनके परिजनों से बात कर स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्षेत्र के विधायक अनिरुद्ध मारू ने भी घटना की जानकारी होने के बाद प्रशासन के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक जांच-पड़ताल करने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने रामपुरा शासकीय अस्पताल में भर्ती किए गए बीमार बच्चों की सेहत के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से भी बात की और उन्हें पूरी सतर्कता के साथ बच्चों का इलाज करने को कहा.