अजिंक्य रहाणे मैदान पर अक्सर शांत नजर आते हैं. (PC-AP)
विराट कोहली (Virat Kohli) के पितृत्व अवकाश पर जाने के बाद भारत ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर सीरीज जीती थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 27, 2021, 10:46 PM IST
अरुण ने रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल से कहा, ‘‘जब अजिंक्य की बात आती है तो वह बेहद शांतचित इंसान हैं. रहाणे बाहर से बेहद नरम दिख सकते हैं लेकिन अंदर से वह बेहद मजबूत हैं. ’’उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं और शांत दिखते हैं. अगर गेंदबाज गलती भी करता है तो वे कप्तान से नहीं डरते. वह जानते हैं कि कप्तान उसका समर्थन करेगा. ’’ अरुण ने कहा कि जहां तक विराट कोहली की बात है तो यदि आप खराब गेंद करते हैं तो ऐसा लग सकता है कि वह गुस्सा हो जाएगा लेकिन यह उनके अंदर की ऊर्जा होती है.
यह भी पढ़ें: PAK vs SA: फवाद आलम ने शतक लगाकर किया सजदा, पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले
सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज के बारे में अरुण ने कहा, “वह स्पेशल टैलेंट है. शुरुआती दिनों में वह हैदराबाद के लिए नेट बॉलर था. सिराज के पास भूख और गुस्सा दोनों हैं. मैंने उसे आरसीबी में नेट बॉलर के रूप में देखा. वह हैदराबाद में संभावित खिलाड़ियों में भी नहीं था. उसके पास नेट्स में गति और आक्रामकता थी. वह ठीक वैसा ही करेगा जैसा हम उससे करवाना करना चाहते हैं. अगर उसने ऐसा नहीं किया आप उस पर चिल्ला सकते हैं और वह सिर्फ मुस्कुराएगा. उनकी सबसे बड़ी ताकत खुद में उनका आत्मविश्वास है.” सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू सीरीज में तीन टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए थे.