IND VS AUS: दिग्गजों ने टिम पेन की कप्तानी की जमकर आलोचना की थी (PC:AP)
भारत के खिलाफ बतौर कप्तान, बल्लेबाज और विकेटकीपर टिम पेन को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. माना जा रहा था कि सीरीज के बाद उनसे कप्तानी वापस ले ली जाएगी
- Last Updated:
January 27, 2021, 2:36 PM IST
वह बतौर बल्लेबाज, विकेटकीपर और कप्तान टेस्ट टीम को बहुत कुछ दे सकते हैं. पेन को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भी टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है.उन्हें 2018 के गेंद से छेड़खानी प्रकरण के बाद स्टीव स्मिथ की जगह कप्तान बनाया गया था. स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर प्रतिबंध लगाया गया था.
बर्ताव के कारण भी टिम पेन की हुई आलोचना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक ( राष्ट्रीय टीम ) बेन ओलिवर ने कहा कि टिम पेन ने कठिन हालात में कप्तानी संभालने के बाद से उम्दा प्रदर्शन किया है. उनकी कप्तानी को लेकर टिप्पणियां गलत हैं. कोरोना महामारी के बीच चुनौतीपूर्ण हालात में उन्होंने टीम की कमान बखूबी संभाली है और उन्हें पूरी टीम का समर्थन हासिल है.यह भी पढ़ें :
फिंच ने कहा- शादीशुदा क्रिकेटर्स का महीनों तक बायो बबल में रहना मुश्किल, ऑस्ट्रेलिया बोर्ड कुछ करें
बड़ी खबर: IPL 2021 के लिए 18 फरवरी को चेन्नई में लगेगी खिलाड़ियों पर बोली
टिम पेन अपने बर्ताव की वजह से भी आलोचना का शिकार बने. सिडनी टेस्ट के दौरान उन्होंने आर अश्विन के खिलाफ गाली का इस्तेमाल किया. इसी दौरान उनसे कैच भी छूटे और जीता हुआ मैच ऑस्ट्रेलिया के हाथों से निकल गया. इसके बाद ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया ने चौथा टेस्ट मैच गंवा दिया और भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली. टिम पेन ने अपने बर्ताव के लिए सार्वजनिक तौर पर माफी भी मांगी थी. सीरीज खत्म होने के बाद उन्होंने कप्तानी नहीं छोड़ने की बात भी कही थी. पेन ने कहा था कि उन्हें अभी कुछ और काम करने हैं और वो कप्तानी नहीं छोड़ेंगे.