बाहुबली के अंदाज में नजर आए राशिद खान (Rashid Khan/Instagram)
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में राशिद खान ‘बाहुबली’ के अंदाज में नजर आ रहे हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 27, 2021, 11:17 AM IST
अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में राशिद खान ‘बाहुबली’ के अंदाज में नजर आ रहे हैं. सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के सीन में राशिद ने एक्टर प्रभास की जगह अपना चेहरा लगा दिया है और फैन्स से इस फिल्म और एक्टर को पहचानने के लिए कहा है. राशिद के इस वीडियो पर डेविड वॉर्नर ने मजेदार कमेंट किया है.
48 रन बनाने के बाद राशिद खान ने लिए 4 विकेट, फिर कहा- ऑलराउंडर बनना चाहता हूं
मेरे और विराट के बीच कुछ नहीं बदला, वह कप्तान हैं और मैं उपकप्तान: अजिंक्य रहाणेराशिद खान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए इसमें डेविड वॉर्नर को भी टैग किया है. दरअसल, राशिद खान और डेविड वॉर्नर आईपीएल में एक ही टीम के लिए खेलते हैं. दोनों ही सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े हुए हैं.
राशिद खान के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने लिखा है- तुमने मेरी पहचान चुरा ली.

राशिद खान की पोस्ट पर डेविड वॉर्नर ने कमेंट किया है
बता दें कि डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी थी. वहीं, कोरोना वायरस की वजह से यूएई में खेले गए आईपीएल 2020 में टीम प्लेऑफ की दौड़ तक पहुंची थी. आईपीएल 2021 के मिनी ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर और राशिद खान दोनों को रिटेन किया है.