सीए ने आईसीसी से कहा, भारतीय क्रिकेटरों पर नस्लीय टिप्पणी करने वालों की पहचान नहीं हो सकी

सीए ने आईसीसी से कहा, भारतीय क्रिकेटरों पर नस्लीय टिप्पणी करने वालों की पहचान नहीं हो सकी


IND vs AUS: सिराज पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में मैदान से निकाले गए छह दर्शकों को क्लीन चिट (PIC : AP)

IND vs AUS: ‘द ऐज’ की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के छह जांचकर्ताओं ने सिडनी टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में मैदान से निकाले गए छह दर्शकों को क्लीन चिट दी है.

सिडनी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से कहा है कि वह उन दर्शकों को पहचान पाने में असमर्थ रहा है, जिन्होंने सिडनी टेस्ट (Sydney Test) के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लवादी टिप्पणियां की थी और जिन छह को मैदान से बाहर किया गया, वे असली दोषी नहीं हैं. ‘द ऐज’ की रिपोर्ट के अनुसार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के छह जांचकर्ताओं ने सिडनी टेस्ट के दौरान मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) पर नस्लीय टिप्पणी करने के आरोप में मैदान से निकाले गए छह दर्शकों को क्लीन चिट दी है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी को जांच की रिपोर्ट भेज दी है. आईसीसी ने उसे रिपोर्ट देने के लिए 14 दिन का समय दिया था. अखबार ने कहा, ”सीए को न्यू साउथवेल्स पुलिस से अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। उसे पूरा यकीन है कि सिडनी टेस्ट के चौथे दिन मैदान से निकाले गए छह दर्शकों ने खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी नहीं की थी.”

मेरे और विराट के बीच कुछ नहीं बदला, वह कप्तान हैं और मैं उपकप्तान: अजिंक्य रहाणे

इसमें कहा गया, ”रिपोर्ट में कहा है कि उनका मानना है कि खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणियां की गई लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जांचकर्ता दोषियों का पता नहीं लगा सके.” तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सिराज ने दर्शकों की ओर से नस्लीय टिप्पणियों की शिकायत की थी, जिसके बाद खेल कुछ समय के लिए रोकना पड़ा. पुलिस ने छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया था. बीसीसीआई ने इस घटना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.अखबार ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कई भारतीय खिलाड़ियों से पूछताछ की और दर्शकों की भी गवाही ली. इसमें कहा गया, ”अब सूत्रों का कहना है कि भारतीयों ने मैदान पर धमकी दी थी कि शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने तक वे खेल बहाल नहीं करेंगे.”

बता दें कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज ने ऑन फील्ड अंपायर से शिकायत की थी कि उनपर नस्लीय टिप्पणी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की तरफ से कहा कि खिलाड़ियों को ‘ब्राउन डॉग’ और ‘मंकी’ कहा गया. सीरीज के बाद भारत लौटे सिराज ने कहा, ”सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई भीड़ ने मुझे गाली देनी शुरू कर दी, लेकिन इसने मुझे मानसिक रूप से मजबूत ही बनाया. मेरी मुख्य चिंता थी कि इससे मेरे प्रदर्शन में गिरावट नहीं आनी चाहिए. मेरा काम अपने कप्तान को सूचित करना था कि मेरे साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है. मैंने ऐसा किया.”

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए रहाणे-रोहित-शार्दुल पहुंचे चेन्नई

सिराज ने आगे बताया, ”मैंने अपने कप्तान से बताया और उन्होंने अंपायरों को सूचना दी. अंपायरों ने हमसे कहा कि यदि हम चाहें तो मैच बीच में छोड़कर बाहर जा सकते हैं. लेकिन अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम मैदान नहीं छोड़ेंगे. हम खेल का सम्मान करेंगे और ऐसे माहौल में भी डटकर खेलेंगे.”








Source link