2021 Mahindra Scorpio जल्द होगी लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान मनाली में की स्पॉट– News18 Hindi

2021 Mahindra Scorpio जल्द होगी लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान मनाली में की स्पॉट– News18 Hindi


नई दिल्ली. महिंद्रा 2021 में कई दमदार एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. जिसमें XUV500 और 2021 Mahindra Scorpio एसयूवी प्रमुख तौर पर शामिल है. आपको बता दे हाल ही में 2021 Mahindra Scorpio की टेस्टिंग के दौरान मनाली की पहाड़ियों पर स्पॉट किया गया है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिंद्रा 2021 Scorpio को जल्द ही लॉन्च कर सकती है.

कैसी होगी 2021 Mahindra Scorpio – मनाली में स्पॉट की गई 2021 Mahindra Scorpio को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि नई स्कॉर्पियो में कई बड़े कॉस्टमेटिक अपडेट किए गए है. 2021 Mahindra Scorpio को कंपनी ने मौजूदा मॉडल से साइज में बड़ा किया है. वहीं नई स्कॉर्पियो में आपको अपडेटेड फ्रंट ग्रिल मिलेगा. जो कि नई स्कॉर्पियो को और भी ज्यादा आकर्षक बनाता है. इसके साथ ही महिंद्रा ने अपडेटेड फ्रंट ग्रिल को रीमॉडेल्ड ट्विन-पॉड हैडलैंप्स से फ्लैंक किया है.

यह भी पढ़ें: 2021 Jeep Compass लॉन्च, 16.99 लाख रुपये है शुरुआती कीमत, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग

2021 Mahindra Scorpio का इंटीरियर- नई स्कॉर्पियो में आपको इसका केबिन स्पेस और इंटीरियर बिलकुल नया मिलेगा. महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो में डैशबोर्ड, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, नए रियर एसी वेंट और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ ही इस एसयूवी में आपको अपहोल्स्ट्री के साथ सनरूफ मिलेगा.

यह भी पढ़ें: BSafeExpress से डिलीवर होगी Covid vaccine, जानिए इस ट्रक की खासियत

2021 Mahindra Scorpio का इंजन- नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में आपको दो पावरट्रेन विकल्प मिल सकते है. जिसमें पहला आपको 2.0 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन और दूसरा 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिल सकता है. वहीं इन दोनों की इंजन में कंपनी  6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर यूनिट के साथ 6-स्पीड मैनुअल सिस्टम दे सकती है.





Source link