IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए रहाणे-रोहित-शार्दुल पहुंचे चेन्नई

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए रहाणे-रोहित-शार्दुल पहुंचे चेन्नई


चेन्नई. भारतीय टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane), तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए मंगलवार को चेन्नई पहुंच गए हैं. रहाणे, रोहित और ठाकुर मुंबई से यहां पहुंचे और सीधे होटल चले गए, जहां दोनों टीमों के सदस्य बायो बबल में रहेंगे. भारतीय टीम के स्थानीय मीडिया अधिकारी ने यह जानकारी दी. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) समेत बाकी खिलाड़ी बुधवार यानी आज यहां पहुंचेंगे.

इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और मोईन अली भी चेन्नई पहुंच चुके हैं जबकि बाकी खिलाड़ी बुधवार को पहुंचेंगे. कप्तान जो रूट समेत इंग्लैंड के खिलाड़ी श्रीलंका से चेन्नई आएंगे. इंग्लैंड ने सोमवार को श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया है. तमिलनाडु क्रिकेट संघ के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों टीमों के खिलाड़ी होटल लीला पैलेस में छह दिन बायो बबल में रहेंगे. वे दो फरवरी से अभ्यास शुरू कर सकते हैं. पहला टेस्ट पांच फरवरी (India vs England) से खेला जाएगा.

मेरे और विराट के बीच कुछ नहीं बदला, वह कप्तान हैं और मैं उपकप्तान: अजिंक्य रहाणे

भारत महामारी के बीच पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आयोजन करेगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के लिए इसका सहज आयोजन महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्वदेश में आयोजित कर सकता है. आईपीएल 2020 संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था. सीरीज के अंतिम दो टेस्ट मैच 24 फरवरी से अहमदाबाद में खेले जाएंगे. यह सीरीज जैव सुरक्षित वातावरण में खेली जानी है, जो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दृष्टिकोण से भी महत्वपूर्ण है. ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत से भारत अभी तालिका में शीर्ष पर है. भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का फुल शेड्यूल:4 मैचों की टेस्ट सीरीज
पहला टेस्ट- 5 फरवरी से 9 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.
दूसरा टेस्ट- 13 फरवरी से 17 फरवरी- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई- भारतीय समायनुसार सुबह 9.30 बजे.
तीसरा टेस्ट- 24 फरवरी से 28 फरवरी- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे.
चौथा टेस्ट- 4 मार्च से 8 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे.

5 मैचों की टी20 सीरीज
पहला टी20- 12 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
दूसरा टी20- 14 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
तीसरा टी20- 16 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
चौथा टी20- 18 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.
पांचवां टी20- 20 मार्च- सरदार पटेल स्टेडियम, अहमदाबाद- भारतीय समयानुसार शाम 6.00 बजे.

भारतीय युवा बल्‍लेबाज के फैन हुए गौतम गंभीर, कहा- मगर ज्‍यादा ऊपर न चढ़ाए

तीन मैचों की वनडे सीरीज
पहला वनडे- 23 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.
दूसरा वनडे- 26 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे.
तीसरा वनडे- 28 मार्च- महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे- भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे.





Source link