IND vs ENG: पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चेन्नई पहुंची इंग्लैंड की टीम, 5 फरवरी से शुरू होगी सीरीज

IND vs ENG: पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चेन्नई पहुंची इंग्लैंड की टीम, 5 फरवरी से शुरू होगी सीरीज


नई दिल्ली: कप्तान जो रूट (Joe Root) समेत इंग्लैंड (England) क्रिकेट टीम के सभी सदस्य भारत (Team India) के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए बुधवार की सुबह चेन्नई (Chennai) एयरपोर्ट पहुंच गए. दोनों टीमों के बीच 5 फरवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में होंगे, जबकि आखिरी दो मुकाबले अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे.

कुछ भारतीय खिलाड़ी भी पहुंच चुके हैं चेन्नई

भारतीय टीम (Team India) के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा, उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे कल रात ही चेन्नई (Chennai) पहुंच गए थे, जबकि चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह आज सुबह दो मैचों के लिए चेन्नई पहुंचे. हेड कोच रवि शास्त्री भी चेन्नई पहुंच चुके हैं, जबकि टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार की शाम को यहां पहुंचेंगे.    

 

दो फरवरी से अभ्यास शुरू कर पाएंगी दोनों टीमें

भारत (Team India) और इंग्लैंड के खिलाड़ी फिलहाल छह दिन के आइसोलेशन के लिए चेन्नई के एक होटल में ठहरे हैं, जहां बायो-बबल बनाया गया है. यहां दोनों टीमों के खिलाड़ियों के नियमित रूप से कोरोना वायरस टेस्ट होंगे. दोनों टीमें आइसोलेशन की अवधि पूरी करने के बाद 2 फरवरी से अभ्यास शुरू कर पाएंगी. 

IPL 2021: खिलाड़ियों की नीलामी की तारीख का हुआ ऐलान, चेन्नई में आयोजित होगा मिली ऑक्शन 

आत्मविश्वास से भरी हुई हैं दोनों टीमें

इस सीरीज से पहले दोनों ही टीमें आत्मविश्वास से भरी हुई हैं. भारतीय टीम ने इस सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 2-1 से मात देकर ऑस्ट्रेलियाई धरती पर लगातार दूसरी सीरीज जीती थी. उस वक्त भारत के कई बड़े खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर थे और कप्तान विराट कोहली भी पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आए थे, लेकिन अब भारत के लगभग सभी खिलाड़ी फिट हैं और टीम के पास घरेलू दर्शकों का सपोर्ट भी होगा. दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम भी शानदार फॉर्म में चल रही है. इंग्लिश टीम ने हाल ही में श्रीलंका को उसी के घर में 2-0 से मात दी. कप्तान जो रूट के साथ – साथ इंग्लैंड के बाकी खिलाड़ी भी शानदार फॉर्म में हैं.

चेन्नई में भारत इंग्लैंड पर रहा है हावी

चेन्नई में भारत का इंग्लैंड के ऊपर दबदबा रहा है. दोनों टीमों ने यहां अबतक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से 5 में भारत ने बाजी मारी है और तीन मैच इंग्लैंड ने जीते हैं. पिछली बार जब इंग्लैंड इस मैदान पर खेला था तो भारत ने वह मैच पारी और 75 रनों से अपने नाम किया था.

पिछली बार इंग्लैंड का हुआ था क्लीन स्वीप

पिछली बार 2016 में जब इंग्लैंड की टीम भारत आई थी तो भारतीय टीम ने 4-0 से उसका क्लीन स्वीप किया था. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उस सीरीज में 109 की बेहतरीन औसत से 655 रन बनाए थे.

ICC Player Of The Month के लिए नॉमिनेट हुए Rishabh Pant और R Ashwin

ओवरऑल रिकॉर्ड में अंग्रेजों का पलड़ा भारी

भारत और इंग्लैंड 1932 के बाद अबतक 122 बार टेस्ट क्रिकेट में आमने सामने आये हैं. इस दौरान इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 47 टेस्ट मैचों में मात दी है. जबकि भारतीय टीम ने अबतक 26 टेस्ट मैच जीते हैं. 49 टेस्ट मैच ड्रॉ पर छूटे.





Source link