फवाद आलम (दाएं) ने 109 रन की पारी खेली. उन्होंने फहीम अशरफ (64) के साथ 102 रन की साझेदारी की.
Pakistan vs South Africa: पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 27 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद पलटवार किया और खुद को 8 विकेट पर 308 रन की सुखद स्थिति में पहुंचा लिया. पाकिस्तानी पलटवार की अगुवाई फवाद आलम ने की. उन्होंने 109 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 220 रन बनाए हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 27, 2021, 6:26 PM IST
दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 220 रन बनाए हैं. पाकिस्तान ने इसके जवाब में 8 विकेट पर 308 रन बना लिए हैं. यानी, मेजबान टीम ने अब दक्षिण अफ्रीका पर 88 रन की बढ़त ले ली है. अभी पहली पारी में उसके दो विकेट बाकी हैं.
पाकिस्तान ने मैच के दूसरे दिन जब बैटिंग की शुरुआत की तब उसका स्कोर 4 विकेट पर 33 रन था. उसकी ओर से 35 साल के फवाद आलम और ओपनर अजहर अली ने खेल आगे बढ़ाया. इन दोनों ने 94 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को शुरुआती झटकों से उबार लिया. जब अजहर अली (55) आउट हुए, तब तक पाकिस्तान का स्कोर 121 रन पहुंच चुका था.
उधर, फवाद आलम डटकर बैटिंग करते रहे. उन्होंने मोहम्मद रिजवान (33) के साथ 55 रन और फहीम अशरफ के साथ 102 रन की साझेदारी की. आलम जब शतक बनाकर आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 278 रन हो चुका था. वे आउट होने वाले सातवें पाकिस्तानी रहे.फवाद आलम ने केशव महाराज की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने पिच पर सजदा कर शतक का जश्न मनाया. यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा और घरेलू मैदान पर पहला शतक है. उन्होंने दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी.