PAK vs SA: फवाद आलम की लाजवाब वापसी, छक्का लगाकर पूरा किया शतक, फिर किया सजदा

PAK vs SA: फवाद आलम की लाजवाब वापसी, छक्का लगाकर पूरा किया शतक, फिर किया सजदा


Pakistan vs South Africa: फवाद आलम ने कराची टेस्ट में 109 रन बनाए.

इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल बाद वापसी करने वाले फवाद आलम (Fawad Alam) का सुपरफॉर्म बरकरार है. पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने एक महीने के भीतर दूसरा शतक जड़ दिया है. फवाद आलम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (Pakistan vs South Africa) पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 27, 2021, 5:35 PM IST

नई दिल्ली. इंटरनेशनल क्रिकेट में 11 साल बाद वापसी करने वाले फवाद आलम (Fawad Alam) का सुपरफॉर्म बरकरार है. पाकिस्तान के इस क्रिकेटर ने एक महीने के भीतर दूसरा शतक जड़ दिया है. फवाद आलम ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ (Pakistan vs South Africa) पहले टेस्ट मैच में 109 रन की शानदार पारी खेली. मेजबान पाकिस्तान ने आलम के इस शतक की बदौलत कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.

35 साल के फवाद आलम बुधवार को जब बैटिंग करने उतरे तो पाकिस्तान 27 रन पर 4 विकेट गंवाकर गहरे संकट में था. आलम ने अजहर अली (51) के साथ मिलकर अपनी टीम को इस संकट से उबारा. इन दोनों ने 94 रन की साझेदारी की. इसके बाद मोहम्मद रिजवान (33) के साथ 55 और फहीम अशरफ के साथ 102 रन की साझेदारी की. आलम जब शतक बनाकर आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 278 रन हो चुका था.








Source link