टिम पेन को कप्तान बनाए रखने से नाराज माइकल क्लार्क (साभार-एपी)
भारत से सीरीज गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टिम पेन (Tim Paine) को कप्तानी पद पर बरकरार रखा है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 28, 2021, 3:14 PM IST
माइकल क्लार्क ने कहा कि भारत के खिलाफ टिम पेन की रणनीति बेहद लचर थी इसलिए चयनकर्ताओं को साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए नया कप्तान चुनना चाहिए था. माइकल क्लार्क ने इसके लिए पैट कमिंस के नाम का सुझाव भी दिया. क्लार्क ने कहा कि पैट कमिंस पिछले काफी वक्त से तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें अब वनडे, टी20 और टेस्ट की कप्तानी सौंपने का वक्त आ गया है.
ENG vs IND: इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले भारत ‘ए’ से भिड़ेगी कोहली की टीम
IPL 2021: आईपीएल में नहीं खेलना चाहता इंग्लैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाजपैट कमिंस हैं तैयार-क्लार्क
माइकल क्लार्क ने कहा कि पैट कमिंस अब कप्तान की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवाई लेकिन कमिंस सीरीज के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए. क्लार्क ने कहा कि उनके अंदर एक मुश्किल सीरीज में कप्तानी की झलक दिखी. क्लार्क ने आगे कहा कि टिम पेन का वक्त खत्म हो चुका है और अब युवा खिलाड़ियों को एक नए कप्तान की जरूरत है. क्लार्क ने कहा कि वॉर्नर, स्मिथ, हेजलवुड, स्टार्क के बीच अगर पैट कमिंस कप्तानी करते हैं तो उन्हें काफी मदद मिलेगी. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं के दिमाग में कुछ और ही था और उन्होंने पेन को कप्तान बरकरार रखा. बता दें पूर्व विकेटकीपर इयान हीली ने तो स्टीव स्मिथ को दोबारा कप्तान बनाने की मांग की थी. हीली की दलील थी कि स्मिथ ने बिना किसी कसूर के बैन झेला और अब वो अपनी सजा काट चुके हैं ऐसे में उन्हें एक बार फिर कमान सौंपी जानी चाहिए.