धोनी और युवराज को आउट करने वाला गेंदबाज मैच फिक्सिंग का दोषी करार, झटके हैं 520 विकेट!

धोनी और युवराज को आउट करने वाला गेंदबाज मैच फिक्सिंग का दोषी करार, झटके हैं 520 विकेट!


श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज दिलहारा लोकुहेटिगे ने डेब्यू वनडे में धोनी और युवराज को लौटाया था पैवेलियन (फोटो-धोनी और युवराज इंस्टाग्राम)

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज दिलहारा लोकुहेटिगे (Dilhara Lokuhettige) को आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अंतर्गत तीन नियमों के उल्लघंन का दोषी पाया गया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    January 28, 2021, 9:03 PM IST

नई दिल्ली. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज और टी20 स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले दिलहारा लोकुहेटिगे (Dilhara Lokuhettige) को मैच फिक्सिंग का दोषी करार दिया गया है. श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज दिलहारा लोकुहेटिगे को गुरूवार को स्वतंत्र पंचाट की सुनवाई के बाद आईसीसी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के अंतर्गत तीन नियमों के उल्लघंन का दोषी पाया गया. लोकुहेटिगे पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी संस्था के अंतर्गत नवंबर 2019 में संयुक्त अरब अमीरात में 2017 में हुए टी20 टूर्नामेंट के दौरान मैच फिक्सिंग में शामिल होने के आरोप लगाये गये थे. श्रीलंकाई टीम ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था.

लोकुहेटिगे को एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (इसीबी) की तरफ से आईसीसी की ओर से ईसीबी के टी10 लीग में भागीदारी के लिये भ्रष्टाचार रोधी संस्था के तीन नियमों के उल्लघंन के लिये भी आरोपित किया गया था और इसकी कार्रवाई चल रही है. श्रीलंका के लिये नौ वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके लोकुहेटिगे को स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी पंचाट के समक्ष सुनवाई में सभी आरोपों का दोषी पाया गया था. ऑस्ट्रेलिया में बसे लोकुहेटिगे निलंबित रहेंगे और आगे उनके प्रतिबंध तय होंगे.आईसीसी की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘तीन सदस्यीय पंचाट ने पाया कि आईसीसी के पास लोकुहेटिगे के खिलाफ आरोप लाने का अधिकार है और वे मामले पर फैसला करने के लिये एकमत थे.’ लोकुहेटिगे को आईसीसी के अनुच्छेद 2.1.1, 2.1.4 और 2.4.4 के अंतर्गत दोषी पाया गया.

भारत के खिलाफ किया था डेब्यू
बता दें दिलहारा लोकुहेटिगे ने 2005 में भारत के खिलाफ ही डेब्यू किया था. लोकुहेटिगे ने अपने पहले ही मैच में धोनी और युवराज सिंह के विकेट चटकाए थे. धोनी को लोकुहेटिगे ने बोल्ड किया था जबकि युवराज को उन्होंने थरंगा के हाथों कैच आउट कराया था. इस मैच को श्रीलंका ने 3 विकेट से जीता था. लोकुहेटिगे का इंटरनेशनल करियर बेहद छोटा रहा लेकिन वो श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट के सबसे अच्छे ऑलराउंडर में से एक थे. लोकुहेटिगे अपनी गेंदबाजी के अलावा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. इस खिलाड़ी ने लिस्ट ए, फर्स्ट क्लास और टी20 क्रिकेट में कुल 520 विकेट झटके हैं. वहीं उनके नाम 7 फर्स्ट क्लास शतक भी हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)








Source link