नाथन लायन 100वां टेस्ट खेलने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. (फोटो साभार-nath.lyon421)
भारतीय टीम (Team India) ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन लायन (Nathan Lyon) को उनके 100वें टेस्ट मैच के मौके पर अपनी टीम जर्सी भेंट की थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 28, 2021, 10:58 AM IST
इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लायन ने टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी है. लायन ने लिखा, “ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना और बैगी ग्रीन प्राप्त करना हमेशा से मेरा सपना रहा है. मुझे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के कुछ महान खिलाड़ियों के साथ खेलने और सीखने का अवसर मिला है. 100 मैचों का जश्न मनाने के लिए ब्रिसबेन के मैदान पर चलना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बहुत गर्व का क्षण था.” लायन ने टीम इंडिया के बारे में लिखा, “सीरीज जीत के लिए अजिंक्य रहाणे और टीम इंडिया को बहुत बधाई! आपकी स्पोर्ट्समैनशिप और टीम इंडिया की ऑटोग्राफ वाली जर्सी के लिए धन्यवाद.”
यह भी पढ़ें:
ENG vs IND: इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले भारत ‘ए’ से भिड़ेगी कोहली की टीमIPL 2021: आईपीएल में नहीं खेलना चाहता इंग्लैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाज
नाथन लायन के लिए पिछला सीरीज अच्छा नहीं रहा था. वह भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में सिर्फ 9 विकेट लेने में ही सफल रहे. नाथन ने अपने टेस्ट करियर में 399 विकेट लिए हैं. वह शेन वॉर्न (708) और ग्लेन मैक्ग्रा (563) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हैं. लायन को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. इस सीरीज में वह 400 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें गेंदबाज बनेंगे.