सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger लॉन्च हुई, यहां देखें कीमत और फीचर्स– News18 Hindi

सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger लॉन्च हुई, यहां देखें कीमत और फीचर्स– News18 Hindi


नई दिल्ली. फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Renault ने अपनी दमदार SUV Kiger को आज पर्दा हटा दिया. इस एसयूवी में कंपनी ने सीमित बजट में कई शानदार फीचर्स दिए है. ये कार अपने कॉन्सेप्ट वर्जन की तरह ही दिखती है. जिसमें कंपनी ने सनरूफ भी दिया है. कंपनी ने Renault Kiger की कीमत को भारत के हिसाब से तय किया है. जिससे मध्यम वर्ग भी  कॉम्पैक्ट SUV का मजा ले सके. वहीं फीचर्स की बात करें तो ये कार  Kia Sonet और Hyundai Venue जैसी कारों को टक्कर दे सकती है. वहीं रेनॉ ने फिलहाल इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है.

गेम-चेंजर होगी Renault Kiger – Renault इंडिया के सीईओ और एमडी वेंकटराम मामिलपल्ले ने Renault Kiger को लॉन्च करते हुए कहा कि, ये एसयूवी भारत में गेम-चेंजर साबित होगी. क्योंकि Renault Kiger अपने सेगमेंट में सबसे तेज और आधुनिक कार है. ऐसे में Renault Kiger भारतीय ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने में सफर होगी.

यह भी पढ़ें: 2021 Tata Safari: यहां देखें टेस्ट ड्राइव फीचर्स, केबिन डिजाइन और सभी प्रीमियम लुक्स

Renault Kiger के फीचर्स- नई Renault Kiger को दो कलर आसमानी और रेड में लॉन्च किया गया है. इस एसयूवी   में कंपनी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट पैनल, एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दे सकती है. टेस्टिंग मॉडल को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसका डिजाइन ज्यादातर अपने कॉन्सेप्ट मॉडल जैसा ही होगा. कंपनी इस गाड़ी में स्पलिट हेडलैंप के साथ LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ फ्लेयर्ड व्हील आर्क और साइड क्लैड्डिंग जैसे फीचर्स भी दे सकती है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! ऑटो सेक्टर के कर्मचारियों की जल्द बढ़ेगी सैलरी, कंपनियों ने शुरू किया इंक्रीमेंट प्रोसेस

Renault Kiger का इंटीरियर- इंटीरियर की बात करें तो इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, कूल्ड ग्लोवबॉक्स और रियर एयर कंडीशनर वेंट जैसे फीचर्स दिए है. कार में कनेक्टिविटी के लिए एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट भी दिया गया है. कार के फ्रंट और रियर साइड में एयरबैग्स हैं.

Renault Kiger का इंजन- कंपनी Renault Kiger को दो इंजन ऑप्शन्स के साथ लॉन्च किया गया है. जिसमें BS6 मानकों के हिसाब से 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, जो 71bhp की पावर औ 96Nm का टार्क देगा. वहीं 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 99bhp की पावर के साथ 160Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन 5 स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और CTV गियरबॉक्स के साथ आएगा.





Source link