England की धरती पर India A का सामना करेगी Virat Kohli की Team India

England की धरती पर India A का सामना करेगी Virat Kohli की Team India


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस साल जुलाई में इंग्लैंड (England) का दौरा करेगी. भारत इंग्लैंड की सरजमीं पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा, लेकिन उससे पहले टीम इंडिया (Team India) नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) में अपनी ही ‘ए’ (India A) टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.  

काउंटी मैदान पर आमने-सामने होंगी दोनों टीमें 

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंडिया ए (India A) टीम का सामना नॉटिंघमशायर (Nottinghamshire) के काउंटी मैदान पर होगा. इसकी जानकारी नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने एक बयान में देते हुए कहा, ‘इस साल गर्मियों में काउंटी मैदान पर दुनिया के कुछ बेहतरीन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेलते हुए देखे जाएंगे. अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम भारत ए के खिलाफ खेलेगी.’ हालांकि अभी इस मैच की तारीख का खुलासा नहीं किया गया है.

यह भी पढें- Vijay Shankar मोहब्बत की पिच पर हुए क्लीन बोल्ड, इस हसीना संग रचाई शादी

28 जुलाई को लीसेस्टरशायर में दूसरा अभ्यास मैच

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और इंडिया ए (India A) टीम दूसरे अभ्यास मैच में 28 जुलाई को लीसेस्टरशायर में एक दूसरे का सामना करेंगी. नॉटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब ने आगे कहा, ‘दूसरा अभ्यास मैच 28 जुलाई से लीसेस्टरशायर (Leicestershire) में खेला जाएगा.’

नॉटिंघम टेस्ट के साथ इंडिया-इंग्लैंड सीरीज

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैंचो की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला  4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में खेला जाएगा. सीरीज का दूसरा मैच 12 से 16 अगस्त और चौथा मैच 2 से 6 सितंबर तक लंदन में खेला जाएगा, तीसरा टेस्ट 25 से 29 अगस्त तक लीड्स में, जबकी सीरीज का आखिरी मैच 10 से 14 सितंबर तक मैंचेस्टर में खेला जाएगा.    

अभी भारतीय दौरे पर है अंग्रेजों की टीम 

इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है, जहां उसे 4 टेस्ट, 5 टी 20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं. टेस्ट सीरीज का पहला मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उत्साहित है, वहीं इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका की धरती पर 2-0 से क्लीन स्वीप किया है. 





Source link