Maruti, Tata और Renault की 5 लाख रुपये के बजट में मिलने वाली 5 बेहतरीन कार, जानें सबकुछ– News18 Hindi

Maruti, Tata और Renault की 5 लाख रुपये के बजट में मिलने वाली 5 बेहतरीन कार, जानें सबकुछ– News18 Hindi


नई दिल्ली. यदि आप कार खरीदने की सोच रहे है और आपका बजट 5 लाख रुपये तक है. तो हम आपके सामने मारुति, रेनॉ और टाटा की कुछ कारों की डिटेल साझा कर रहे है. जिससे आप अपने बजट और अपनी जरूरत के हिसाब से कार का चुनाव कर सकें. आइए जानते है इन कारों के बारे में…

Tata Tiyago –  टाटा मोटर्स  की हैचबैक सेगमेंट में ये कार सबसे बेहतरीन कार है. टाटा मोर्ट्स ने इस कार में बीएस 6 मानक का इंजन दिया है. वहीं ये कार आपको 6 वेरिएंट में मिलेगी जिसकी शुरुआती कीमत 4 लाख 60 हजार रुपये है. टाटा मोर्ट्स ने इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 86Ps की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं ये कार 23.84Kmpl का माइलेज भी देती है.

यह भी पढ़ें: सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV Renault Kiger लॉन्च हुई, यहां देखें कीमत और फीचर्स

Maruti Wagon R –  वैगनआर भारत की पसंदीदा हैचबैक कार में से एक है. यह भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. मारुति ने इस कार में 1.2 लीटर का इंजन दिया है. जो कि 83Ps की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस कार की शुरुआती कीमत 4.66 लाख रुपये है.

 Maruti Aulto 800 – मारुति ऑल्टो 800 एक पांच-सीटर हैचबैक है जिसने भारत की फैमिली कार के तौर पर भी जाना जाता है. इस कार में मारुति ने 0.8 लीटर का बीएस 6 मानक का इंजन दिया है जो 48ps की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस कार का माइलेज 22.5Kmpl है और इसकी शुरुआती कीमत केवल 2.99 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: रॉयल एनफील्ड की वेबसाइट पर जाकर खुद डिजाइन करें अपने लिए हेलमेट और टी-शर्ट, यहां देखें प्रोसेस

Renadult KWID- रेनॉ ने इस कार में 1.0 लीटर का बीएस 6 मानक का इंजन दिया है. जो 68Ps की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही रेनॉ ने इस कार में कई हाईटेक फीचर्स जैसे टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर स्टीयरिंग दिए है. वहीं ये कार 25.1Kmpl का माइलेज देती है और इसकी शुरुआती कीमत 2.92 लाख रुपये है.

Renault Kiger – रेनॉ का दावा है कि ये कार देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV है. वहीं कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट SUV को दो इंजन के विकल्प में लॉन्च किया है. जिसमें BS6 मानकों के हिसाब से 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन, जो 71bhp की पावर औ 96Nm का टार्क देगा. वहीं 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन होगा, जो 99bhp की पावर के साथ 160Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा. इंजन 5 स्पीड मैनुअल, ऑटोमैटिक और CTV गियरबॉक्स के साथ आएगा.





Source link