कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती प्रक्रिया 16 जनवरी, 2021 से शुरू हो चुकी है. लेटेस्ट नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आवेदन प्रक्रिया 06 फरवरी, 2021 को समाप्त हो जाएगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार (MPPEB कांस्टेबल भर्ती 2021) MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट – atpeb.mp.gov.in – पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
महत्त्वपूर्ण तारीख
एमपी पुलिस कांस्टेबल पद के लिए वेकेंसी जारी होने की तिथि – 25 नवंबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि – 16 जनवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 06 फरवरी, 2021
आवेदन पत्र में सुधार करने की अंतिम तिथि – 9 फरवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: फरवरी 2021
एमपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा तिथि – 06 मार्च, 2021
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
कॉन्सटेबल जीडी के पद पर आवेदन करने के लिए सामान्य, एससी और ओबीसी वर्ग के कैंडीडेट्स का दसवीं पास होना जरूरी है जबकि एसटी वर्ग के कैंडीडेट्स को कम से कम 8वीं पास होना चाहिए. वहीं आरक्षक रेडियो के लिए कैंडीडेट्स का 12वीं पास होना जरूरी है साथ ही इलेक्ट्रॉनिक, मैकेनिक, मैकेनिक रेडियो, टीवी, इंस्ट्र्यूमेंट मैकेनिक, मैकेनिक कंप्यूटर हार्डवेयर, सूचना एवं संचार तकनीक, सूचना प्रौद्योगिकी व टेक्नीशियन पावर इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेड्स में से किसी एक में आईटीआई परीक्षा भी पास होना चाहिए.
आयु सीमा (Age Limit)
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडीडेट्स की न्यूनतम आयु 1 अगस्त 2020 को 18 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग की महिलाओं, ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट जी जाएगी.
क्या है सैलरी (Salary Structure)
5200- 20200 + ग्रेड पे 1900 प्रतिमाह सैलरी मिलेगी
आवेदन करने के लिए यहां पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः
सावधान! गड़बड़ी करने वाले नियोजित शिक्षकों की जाएगी नौकरी, जानें डिटेल
बड़ी खबर: यूपी बोर्ड की हाई स्कूल, इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बने 8497 एग्जाम सेंटर