कगिसो रबाडा ने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट पूरे किए (फोटो साभार-rabada_25)
Pakistan vs South Africa: कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने दक्षिण अफ्रीका के 8वें गेंदबाज बने हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 28, 2021, 12:58 PM IST
ग्लेन मैक्ग्रा को छोड़ा पीछे
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 39वें और एलन डोनाल्ड ने 42वें टेस्ट में 200 विकेट पूरे किए थे. रबाडा ने इमरान खान, कर्टली एम्ब्रोस और ग्लेन मैक्ग्रा जैसे महान गेंदबाजों को पीछे छोड़ा जिन्होंने 45वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया था.
रबाडा ने सिर्फ 8154 गेंद डालकर 200 टेस्ट विकेट लिए जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीसरा सबसे तेज कारनामा है. पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वकार यूनिस ने 7730 और डेल स्टेन ने 7848 गेंद डालकर यह उपलब्धि हासिल की थी. रबाडा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2015 में भारत के खिलाफ मोहाली में की थी.सबसे कम उम्र में 200 विकेट लेने वालों की सूची में रबाडा चौथे नंबर पर हैं. वकार यूनिस ने 24 साल 26 दिन, कपिलदेव ने 24 साल 28 दिन, हरभजन सिंह ने 25 साल 74 दिन और रबाडा ने 25 साल 248 की उम्र में ये कारनामा किया है. रबाडा ने अपना पिछले टेस्ट जनवरी 2020 में खेला था. इसके बाद वह इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे.
यह भी पढ़ें:
ENG vs IND: इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज से पहले भारत ‘ए’ से भिड़ेगी कोहली की टीम
IPL 2021: आईपीएल में नहीं खेलना चाहता इंग्लैंड का यह विस्फोटक बल्लेबाज
कराची टेस्ट में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका पर मजबूत पकड़ बना ली है. पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम सिर्फ 220 रनों पर सिमट गई. वहीं पाकिस्तान ने फवाद आलम के शतक और फहीम अशरफ के अर्धशतक की बदौलत पहली पारी में 378 रन बनाने में सफल रहा. तीसरे दिन लंच तक दक्षिण अफ्रीका ने बिना विकेट खोए 37 रन बना लिए हैं. पाकिस्तान के पास अभी भी 121 रनों की बढ़त है.